
West Bengal Election 2021: इलेक्शन कमीशन ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र, कूचबिहार हिंसा के बाद मांगीं CAPF की 71 और कंपनियां
Zee News
Cooch Bihar Violence के बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने कमर कस ली है. गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) को अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) में चौथे चरण के दौरान कूचबिहार (Cooch Bihar) में हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग (Election Commisssion) ने बचे हुए चार चरणों में शातिंपूर्ण मतदान के लिए कमर कस ली है. इस बाबत चुनाव आयोग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. Additional companies of CAPF to be inducted in West Bengal with immediate effect. 33 companies of BSF, 12 companies of CRPF,13 companies of ITBP,9 companies of SSB & 4 companies of CISF will be deployed. Total 71 companies will be deployed. ममता बनर्जी जैसे-जैसे हारती जा रही हैं, वैसे-वैसे लोगों को उकसा रही हैं। खुलेआम आह्वान किया कि केंद्रीय बल को घेर लो। इसी का परिणाम हुआ कि आज 5-6 लोग मारे गए। ऐसे लोग जो एंटी सोशल हैं, वो कहते हैं TMC के कार्यकर्ता हैं: पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष चुनाव आयोग ने कसी कमर चुनाव आयोग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिख कर निर्देश दिया है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की अतिरिक्त 71 कंपनियां बंगाल भेजी जाएं. सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग बचे हुए चार चरणों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए और सुरक्षा बलों की तैनाती की तैयारी कर रहा है. — ANI (@ANI) — ANI_HindiNews (@AHindinews)
India 6th Generation Fighter jet: फ्रांस, स्पेन और जर्मनी का संयुक्त रूप से चल रहा 6वीं पीढ़ी का फाइटर जेट आपसी मदभेदों की वजह से बंद होने के कगार पर पहुंच गया है. यूरोपीय देशों का विवाद भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि जर्मनी ने भारत को 6वीं पीढ़ी के फाइटर जेट प्रोजेक्ट का ऑफर दिया है.

Ice Breaker missile: भारतीय नौसेना अब अपने बेड़े को और भी ज्यादा खतरनाक बनाने के लिए एक ऐसे मिसाइल सिस्टम पर विचार कर रही है, जो समंदर के बीचों-बीच दुश्मन के होश उड़ा देगा. खबर आ रही है कि भारतीय नौसेना अपने MH-60R सीहॉक हेलीकॉप्टरों को इजरायल की आधुनिक 'आइस ब्रेकर' मिसाइल से लैस करने की योजना बना रही है. खास बात यह है कि भारतीय वायुसेना पहले ही इस मिसाइल को अपनी ताकत में शामिल करने की मंजूरी दे चुकी है.

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.









