
West Bengal Election 2021: इलेक्शन कमीशन ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र, कूचबिहार हिंसा के बाद मांगीं CAPF की 71 और कंपनियां
Zee News
Cooch Bihar Violence के बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने कमर कस ली है. गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) को अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) में चौथे चरण के दौरान कूचबिहार (Cooch Bihar) में हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग (Election Commisssion) ने बचे हुए चार चरणों में शातिंपूर्ण मतदान के लिए कमर कस ली है. इस बाबत चुनाव आयोग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. Additional companies of CAPF to be inducted in West Bengal with immediate effect. 33 companies of BSF, 12 companies of CRPF,13 companies of ITBP,9 companies of SSB & 4 companies of CISF will be deployed. Total 71 companies will be deployed. ममता बनर्जी जैसे-जैसे हारती जा रही हैं, वैसे-वैसे लोगों को उकसा रही हैं। खुलेआम आह्वान किया कि केंद्रीय बल को घेर लो। इसी का परिणाम हुआ कि आज 5-6 लोग मारे गए। ऐसे लोग जो एंटी सोशल हैं, वो कहते हैं TMC के कार्यकर्ता हैं: पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष चुनाव आयोग ने कसी कमर चुनाव आयोग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिख कर निर्देश दिया है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की अतिरिक्त 71 कंपनियां बंगाल भेजी जाएं. सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग बचे हुए चार चरणों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए और सुरक्षा बलों की तैनाती की तैयारी कर रहा है. — ANI (@ANI) — ANI_HindiNews (@AHindinews)
Indian Navy History: भारत में समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में नेवी बड़ी भूमिका निभाती है. आज के समय में भारतीय नौसेना दुनिया की सबसे ताकतवर नौसेनाओं में से एक है. देश की सुरक्षा में आज कत कई ऐसे मिशन हुए हैं, जिनमें इंडियन नेवी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन नेवी की स्थापना कब हुई थी?

Three new military bases: सिलिगुड़ी कॉरिडोर जिसे चिकन नेक भी कहा जाता है. अब पूरी तरह एक मजबूत रणनीतिक किले में बदलने जा रहा है. सिर्फ 22 किलोमीटर चौड़ा यह इलाका उत्तर-पूर्वी भारत को देश के बाकी हिस्से से जोड़ता है. इसलिए इसकी सुरक्षा भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसी वजह से यहां तीन नए सैन्य स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं. जो भारत की रणनीति में बड़े बदलाव का संकेत हैं.

Indigenous Wamana AUV: पुणे की स्टार्टअप कंपनी सागर डिफेंस इंजीनियरिंग ने बड़ी जानकारी दी है. स्वदेशी वामना ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल (AUV) भारतीय नौसेना के सभी ट्रायल सफलतापूर्वक पास कर चुका है. कंपनी के फाउंडर कैप्टन निखिल पराशर ने बताया कि वामना का मूल्यांकन पूरा हो गया है. आने वाले महीनों में इसे नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा.

India Nuclear Missile Force: दुनिया में आज के समय में सभी देश अपनी सैन्य शक्तियों को मजबूत कर रहे हैं. भारत ने भी पिछले कुछ दशकों में अपनी सैन्य ताकत में काफी मजबूती लाई है. भारत की परमाणु क्षमता की चर्चा दुनिया में अक्सर होती है, लेकिन इसे गहराई के साथ काफी कम लोग ही जानते हैं. भारत ने सिर्फ अग्नि श्रृंखला ही नहीं बल्कि जमीन, समुद्र, हवा और क्रूज मिसाइल सिस्टम का एक बड़ा नेटवर्क तैयार किया है.









