)
West Bengal: सुबह-सुबह दो मंत्रियों के घर पहुंची ईडी, हमले के बाद फिर एक्शन में अधिकारी
Zee News
प्रवर्तन निदेशालय की टीम शुक्रवार सुबह-सुबह पश्चिम बंगाल में दो मंत्रियों के घर छापेमारी करने के लिए पहुंची. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नगर निगम नौकरी घोटाले के मामले में यह छापेमारी चल रही है. प्रवर्तन निदेशालय की टीमें अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस और मंत्री तापस रॉय के ठिकानों पर पहुंची हैं.
नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय की टीम शुक्रवार सुबह-सुबह पश्चिम बंगाल में दो मंत्रियों के घर छापेमारी करने के लिए पहुंची. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नगर निगम नौकरी घोटाले के मामले में यह छापेमारी चल रही है. प्रवर्तन निदेशालय की टीमें अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस और मंत्री तापस रॉय के ठिकानों पर पहुंची हैं. | ED raid underway at the premises of TMC leader Tapas Roy in Kolkata. Details awaited. | ED raid underway at the premises of West Bengal minister and TMC leader Sujit Bose in Kolkata. Details awaited.
— ANI (@ANI) — ANI (@ANI)

Navy Day 2025: भारत की सेनाएं मिलकर देश की सुरक्षा में बड़ी भूमिका निभती हैं. हर साल देश में सेनाओं के हौसले बढ़ाने के लिए दिवस मनाए जाते हैं. 4 दिसंबर को नौसेना दिवस को मनाया जाता है. इस दिन को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाने के लिए आज से ही कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है.

Indian Navy History: भारत में समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में नेवी बड़ी भूमिका निभाती है. आज के समय में भारतीय नौसेना दुनिया की सबसे ताकतवर नौसेनाओं में से एक है. देश की सुरक्षा में आज कत कई ऐसे मिशन हुए हैं, जिनमें इंडियन नेवी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन नेवी की स्थापना कब हुई थी?

Three new military bases: सिलिगुड़ी कॉरिडोर जिसे चिकन नेक भी कहा जाता है. अब पूरी तरह एक मजबूत रणनीतिक किले में बदलने जा रहा है. सिर्फ 22 किलोमीटर चौड़ा यह इलाका उत्तर-पूर्वी भारत को देश के बाकी हिस्से से जोड़ता है. इसलिए इसकी सुरक्षा भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसी वजह से यहां तीन नए सैन्य स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं. जो भारत की रणनीति में बड़े बदलाव का संकेत हैं.

Indigenous Wamana AUV: पुणे की स्टार्टअप कंपनी सागर डिफेंस इंजीनियरिंग ने बड़ी जानकारी दी है. स्वदेशी वामना ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल (AUV) भारतीय नौसेना के सभी ट्रायल सफलतापूर्वक पास कर चुका है. कंपनी के फाउंडर कैप्टन निखिल पराशर ने बताया कि वामना का मूल्यांकन पूरा हो गया है. आने वाले महीनों में इसे नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा.









