
Weekly Rashifal: मई का आखिरी सप्ताह आज से शुरू, इन तुला समेत इन 3 राशियों को होगा लाभ
AajTak
Weekly Rashifal: मई का आखिरी सप्ताह शुरू होने जा रहा है. ये सप्ताह 27 मई से 2 जून तक रहने वाला है. इस सप्ताह में कई राशियों को आर्थिक लाभ होगा और कुछ राशियों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए आने वाला ये नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.
Weekly Rashifal: मई का आखिरी सप्ताह आज से शुरू होने जा रहा है. ये सप्ताह 27 मई से 2 जून तक रहने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो, यह सप्ताह बेहद खास रहेगा क्योंकि इस सप्ताह की शुरुआत बुध गोचर और मंगल गोचर से होने वाली है. इस सप्ताह वृष, कर्क, तुला और मकर में धन लाभ के योग बन रहे हैं. हालांकि कुछ राशि के जातकों को कठिनाई का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.
1. मेष- सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी. इस सप्ताह आप कुछ नया सीखने का प्रयास करेंगे. कार्य क्षेत्र के लिए बहुत अच्छा समय रहने वाला है. आपके कार्य की प्रशंसा होगी और लोग आपको सराहेंगे.
2. वृष- इस सप्ताह की शुरूआत आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे. विद्यार्थी वर्ग के लिए बेहतर यह समय बेहतर रहने वाला है. इस सप्ताह की सबसे खास बात है कि आपको धन लाभ होगा.
3. मिथुन- सप्ताह की शुरुआत में आप थोड़ा तनाव में रहेंगे. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. इस सप्ताह अचानक धन लाभ अथवा हानि की संभावना बन रही है इसलिए थोड़ा सतर्क रहें.
4. कर्क- इस सप्ताह मानसिक अशांति रह सकती है. बिजनेस में लाभ मिलने की प्रबल संभावना है. इस सप्ताह आमदनी ठीक-ठाक रहेगी. विद्यार्थी वर्ग का पढ़ाई में मन लगेगा.
5. सिंह- इस सप्ताह सिंह राशि वालों को धन लाभ होने की प्रबल संभावना है. विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कर्ज लेने से बचें. इस सप्ताह खर्च बढ़ने से आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.











