
WC फाइनल से पहले राष्ट्रपति ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को भेजा खास मैसेज, देखें Video
AajTak
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने भारत के खिलाफ आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 फाइनल से पहले प्रोटियाज महिला टीम को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कप्तान लॉरा वोलवार्ट और टीम पर गर्व जताया और कहा कि पूरा देश उनका समर्थन करेगा. यह दक्षिण अफ्रीका का लगातार तीसरा आईसीसी फाइनल है, जहां वे पहली बार खिताब जीतने की कोशिश करेंगी.
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप फाइनल से पहले प्रोटियाज महिला टीम के लिए एक खास मैसेज भेजा है. भारत-साउथ अफ्रीका के बीच यह फाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है.
मैच से पहले जारी एक छोटे वीडियो संदेश में राष्ट्रपति रामाफोसा ने टीम को फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी और उनके प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त किया. उन्होंने कप्तान लॉरा और उनकी टीम को आश्वासन दिया कि जब वे अपना पहला आईसीसी खिताब जीतने की कोशिश करेंगी, तब पूरा देश उनके साथ खड़ा रहेगा.
यह संदेश उस समय आया है जब दक्षिण अफ्रीका लगातार तीसरे आईसीसी फाइनल की तैयारी कर रहा है. प्रोटियाज महिला टीम 2023 में टी20 विश्व कप और 2024 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन दोनों बार उपविजेता रही. कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट और अनुभवी खिलाड़ी मैरिज़ान कैप तथा सून लूस के लिए 2025 का यह फाइनल एक कदम आगे बढ़ने का सुनहरा मौका है.
लगातार 5 मैच जीत सेमीफाइनल में बनाई है जगह
दक्षिण अफ्रीका का अभियान इस बार लचीलापन और निरंतरता से भरा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में करारी हार के बाद टीम ने लगातार पांच जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई. गुवाहाटी में खेले गए सेमीफाइनल में वोल्वार्ड्ट की 169 रन की शानदार पारी और कैप की पांच विकेट की गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
यह भी पढ़ें: IND-W vs SA-W Live Score: बाउंड्री में डील कर रहीं स्मृति-शेफाली, 50 के पार पहुंचा भारत का स्कोर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











