
WBCHSE Exam Date 2022: पश्चिम बंगाल की 12वीं बोर्ड की परीक्षा की डेट में हुआ संशोधन, जानिए क्या है वजह
AajTak
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय नबन्ना में अधिकारियों के साथ बैठक की. ममता बनर्जी ने कहा, "किसी विशेष कारण से हमें पश्चिम बंगाल बोर्ड की उच्च माध्यमिक परीक्षाओं को पुनर्निर्धारित करना पड़ा. मुझे आश्चर्य है कि 5 राज्यों के चुनाव के दौरान बंगाल में उपचुनाव क्यों नहीं हुए?''
WBCHSE Exam Date 2022: वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने 12वीं कक्षा की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है. कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 2 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच होने वाली हैं. आसनसोल लोकसभा सीट और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को देखते हुए परीक्षा तिथियों को संशोधित किया गया है. उपचुनाव 12 अप्रैल को होने हैं और वोटों की गिनती 16 अप्रैल को होगी.
गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय नबन्ना में अधिकारियों के साथ बैठक की. ममता बनर्जी ने कहा, "किसी विशेष कारण से हमें पश्चिम बंगाल बोर्ड की उच्च माध्यमिक परीक्षाओं को पुनर्निर्धारित करना पड़ा. मुझे आश्चर्य है कि 5 राज्यों के चुनाव के दौरान बंगाल में उपचुनाव क्यों नहीं हुए?''
उन्होंने उन छात्रों के लिए चिंता व्यक्त की, जो इस वर्ष के लिए उच्च माध्यमिक परीक्षा दे रहे हैं. उन्होंने कहा, "'12 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए केंद्रीय बलों का आना शुरू हो जाएगा और वे स्कूलों में रहेंगे. इसलिए एक साथ परीक्षा आयोजित करना मुश्किल होगा.'' उन्होंने कहा कि बंगाल के मुख्य सचिव ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा था कि क्या उपचुनावों की तारीखें बदली जा सकती हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के आदेश के अनुसार काम कर रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा, "बीजेपी का सुझाव है, चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों को उसी के अनुसार निर्धारित कर रहा है. वे दंगे पैदा करने की सोच रहे हैं. यह दुख की बात है कि चुनाव आयोग मतदान की तारीख तय करने से पहले परीक्षा कार्यक्रम देख सकता था.'' उन्होंने कहा, "मैं सॉरी कहूंगी. हम छात्र और उनके परिवारों से माफी मांगते हैं.''
(रिपोर्ट- रितिक मोंडाल)

लखनऊ की एक युवती ने AI से बनाई गई नकली बॉयफ्रेंड की फोटो दिखाकर अपनी मां के साथ मजाक किया। जैसे ही मां ने तस्वीर देखी, उनका रिएक्शन पूरी तरह बदल गया और उन्होंने तुरंत परिवार, समाज और खासतौर पर पति की प्रतिक्रिया को लेकर चिंता जतानी शुरू कर दी. बेटी के इस प्रैंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया

एक भारतीय पति ने सोशल मीडिया पर अपनी शादीशुदा जिंदगी की एक दर्दनाक सच्चाई शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि शादी के पांच साल बाद भी उनकी पत्नी अपने पुराने प्रेमी से को भूल नहीं पाई है. यह कहानी उन कई लोगों की है जो रिश्तों में होते हुए भी अकेलापन महसूस करते हैं, प्यार का मतलब केवल किसी की परछाई बनना नहीं, बल्कि अपनी पहचान पाना होना चाहिए.

Google और Microsoft सहित कई कंपनियां पासवर्ड खत्म करने की राह पर हैं. इसकी जगह पर आपका मोबाइल फोन ही पासवर्ड की तरह काम करेगा. Password की जगह Passkey ले रहा है. वजह साफ है, हैकिंग के दौरान पासवर्ड सबसे पहले हैक किए जाते हैं. लेकिन Passkey को हैक नहीं किया जा सकता या मुश्किल से किया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे Password अब खत्म होने को है.










