
Washington Sundar, IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया में बड़ा बदलाव... ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की एंट्री
AajTak
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम को आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी. न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारतीय जमीन पर टेस्ट जीत हासिल की है. अब दोनों देशों के बीचसीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर (गुरुवार) से पुणे में खेला जाएगा.
अब दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय स्क्वॉड में बदलाव देखने को मिला है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की चयन समिति ने बाएं हाथ के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को इस सीरीज के बाकी दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया है. सुंदर दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले पुणे में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे. सुंदर ने रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए 152 रनों की पारी खेली थी.
🚨 News 🚨 Squad Update: Washington Sundar added to squad for the second and third Test#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank Details 🔽
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे एवं तीसरे टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, वॉशिंगटन सुंदर.
हालांकि बीसीसीआई ने यह नहीं बताया कि 25 साल के वॉशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम में अतिरिक्त ऑलराउंडर विकल्प के रूप में क्यों शामिल किया गया. जबकि भारतीय टीम में पहले से ही रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. भारत अब 16 सदस्यीय टीम के साथ पुणे और मुंबई टेस्ट के लिए रवाना होगा.
ऐसा है सुंदर का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











