
Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली को मनाने में जुटा BCCI... इंग्लैंड दौरा है सबसे बड़ी वजह, क्या मानेंगे क्रिकेट के किंग?
AajTak
बीसीसीआई जानना चाहता है कि कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का मन क्यों बना लिया है. बीसीसीआई को उम्मीद है कि विराट कोहली अपना टेस्ट करियर कम से कम कुछ समय के लिए जरूर आगे बढ़ाएंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर भारत को मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र के फाइनल के कुछ दिन बाद ही ये टेस्ट सीरीज शुरू होगी. भारतीय टीम आखिरी बार साल 2021 में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई थी, जो 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुआ था. हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण उस दौरे का आखिरी टेस्ट मैच 2022 में हुआ था, जिसे इंग्लैंड ने सात विकेट से जीता.
किंग कोहली को मनाने में जुटा BCCI
अब इंग्लैंड दौरे से पहले एक ऐसी खबर आई है, जिसने फैन्स को हैरान कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को इस बात की जानकारी दी है. हालांकि बीसीसीआई नहीं चाहता है कि किंग कोहली इस समय टेस्ट से संन्यास लें क्योंकि खासकर इंग्लैंड दौरे पर टीम को उनके अनुभव की जरूरत होगी.
अब बीसीसीआई इस पूरे मामले को लेकर एक्शन मोड में आ गया है. बोर्ड विराट कोहली से इस कथित फैसले को लेकर चर्चा कर सकता है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट में एक बेहद प्रभावशाली व्यक्ति को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वो कोहली के साथ मीटिंग करके उन्हें इस फॉर्मेट में बने रहने के मनाएं.
विराट कोहली के साथ ये मीटिंग टेस्ट टीम के सेलेक्शन से ठीक पहले होने की उम्मीद है. टेस्ट टीम का ऐलान 23 मई (शुक्रवार) को संभावित है. सेलेक्शन पैनल की बैठक कहां होगी, ये अभी तय नहीं हुआ है. बीसीसीआई ने नए टेस्ट कप्तान का ऐलान करने लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की भी योजना बनाई है. बता दें कि रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट करियर से संन्यास ले लिया था.
बीसीसीआई विराट कोहली को मनाने में सफल होगी या नहीं, यह अनुमान लगाना अभी मुश्किल है. हालांकि इस बात की थोड़ी उम्मीद है कि कोहली से बात करने के लिए चुना गया व्यक्ति कुछ हद तक उनपर प्रभाव डाल सकता है. बीसीसीआई ये वजह भी जानना चाहता है कि कोहली ने अचानक इस फॉर्मेट को छोड़ने का मन क्यों बना लिया. बीसीसीआई को उम्मीद है कि किंग कोहली अपना टेस्ट करियर कम से कम कुछ समय के लिए जरूर आगे बढ़ाएंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












