
Virat Kohli Rohit Sharma: 'विराट-रोहित दलीप ट्रॉफी में खेलते तो...', टीम इंडिया के दिग्गज ने क्यों दिया ये बयान
AajTak
रोहित शर्मा और विराट कोहली के दलीप ट्रॉफी से बाहर होने पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का बयान सामने आया है. रैना का मानना है कि इन दोनों दिग्गजों को दलीप ट्रॉफी में खेलना चाहिए था.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद से कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली इस समय ब्रेक पर हैं. भारतीय टीम को अब 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इससे पहले 5 सितंबर से घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी भी होनी है, जिसमें कोहली-रोहित-जसप्रीत बुमराह को छोड़कर ज्यादातर सीनियर प्लेयर खेलते नजर आएंगे.
रोहित-विराट के दलीप ट्रॉफी से बाहर होने पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का बयान सामने आया है. रैना का मानना है कि इन दोनों दिग्गजों को दलीप ट्रॉफी खेलना चाहिए था. रैना के मुताबिक भारतीय टीम ने काफी समय से रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेला है. ऐसे में खिलाड़ियों को रेड बॉल से प्रैक्टिस की जरूरत होगी. भारत को आगामी दिनों में बांग्लादेश के अलावा न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट मैच खेलने हैं. हालांकि रैना ने ये जरूर कहा कि परिवार के साथ समय बिताना भी महत्वपूर्ण है.
'परिवार के साथ समय बिताना महत्वपूर्ण...'
रैना ने स्पोर्ट्स तक से कहा, 'उन्हें खेलना चाहिए था क्योंकि आईपीएल के बाद से हमलोगों ने लाल गेंद से क्रिकेट नहीं खेला है. अगर आप व्यस्त घरेलू सत्र में जा रहे हैं, तो आपको लाल गेंद से अभ्यास की जरूरत है. मुझे लगता है कि वे काफी परिपक्व हैं और उन्हें पता है कि खिलाड़ियों के तौर पर क्या करना चाहिए. कई बार परिवार के साथ समय बिताना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है.'
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टेस्ट विशेषज्ञों को स्पष्ट कर दिया था कि जब वे राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं होते हैं तो उन्हें घरेलू मैचों के लिए तैयार रहना चाहिए. हालांकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए इस नियम में अपवाद तय किए गए थए. यह उनकी इच्छा पर निर्भर करेगा कि वे खेलना चाहते हैं या नही.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.












