
Virat Kohli Hundred: श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का तूफान, जड़ा 45वां शतक, 1 महीने में आई दूसरी सेंचुरी
AajTak
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ के पहले मैच में शतक जड़ दिया है. विराट कोहली का यह 45वां वनडे शतक है. भारत ने इस मैच में 373 रनों का स्कोर बनाया है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2023 की शानदार शुरुआत हुई है. गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने शतक जड़ दिया है. यह उनके वनडे करियर का 45वां शतक है, जबकि 73वां इंटरनेशनल शतक है. भारत ने पहले वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ 373 का स्कोर बनाया है, जबकि विराट कोहली ने 113 रनों की पारी खेली.
पहले वनडे मैच की पूरी कवरेज पढ़ें
विराट कोहली ने 80 बॉल में यह सेंचुरी पूरी की और आखिरी ओवर तक क्रीज़ पर टिके रहे. विराट कोहली ने अपनी इस पारी में कुल 113 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 87 बॉल खेलीं. अपनी पारी में विराट कोहली ने 12 चौके और 1 छक्का लगाया, करीब 130 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. खास बात ये है कि अपनी पिछली पारी में भी विराट ने इतने ही रन बनाए थे.
Back to back ODI hundreds for @imVkohli 👏👏 Live - https://t.co/MB6gfx9iRy #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/Crmm45NLNq
विराट कोहली का यह वनडे में यह लगातार दूसरा शतक है. इससे पहले 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने 113 रनों की पारी खेली थी, इस मैच में ही ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ा था. यानी एक महीने के भीतर ही विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में दो शतक जड़ दिए हैं. टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियां कर रही है और उस लिहाज से विराट कोहली का फॉर्म में आना बेहतरीन संकेत है.
विराट कोहली ने इस पारी के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का यह 9वां वनडे शतक है, जबकि घरेलू धरती पर यह उनका 20वां शतक है. इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 20 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










