
Virat Kohli Hotel Room: विराट कोहली मामले में होटल का एक्शन, कॉन्ट्रैक्टर को हटाया गया, जारी की सफाई
AajTak
विराट कोहली के होटल रूम का वीडियो सामने आने के बाद खेल जगत ने नाराजगी जताई. अब इसी मामले में पर्थ की होटल क्राउन ने भी माफी मांग ली है. उसने अपना बयान जारी कर कहा है कि इस मामले में शामिल व्यक्ति को तुरंत ही हटा दिया गया है. होटल के प्रवक्ता ने कहा कि वह ऐसे मामलों को लेकर जागरुक रहेंगे.
Virat Kohli Hotel Room: विराट कोहली के होटल रूम का वीडियो सामने आने के बाद खेल जगत ने नाराजगी जताई. अब इसी मामले में पर्थ की होटल क्राउन ने भी माफी मांग ली है. उसने अपना बयान जारी कर कहा है कि इस मामले में शामिल व्यक्ति को तुरंत ही हटा दिया गया है. होटल के प्रवक्ता ने कहा कि वह ऐसे मामलों को लेकर जागरुक रहेंगे.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे विराट कोहली के साथ एक बड़ी घटना हुई है. उनके होटल के रूम में किसी ने घुसपैठ की और वीडियो बनाकर लीक कर दिया. इस बात से विराट कोहली बेहद गुस्सा हुए और उन्होंने भी यह वीडियो शेयर कर अपनी नाराजगी जाहिर की. इसी पर होटल प्रवक्ता का बयान आया है.
कोहली के कमरे का वीडियो लीक, गुस्साए विराट ने कहा- ये मेरी प्राइवेसी में घुसपैठ
कोहली और टीम पर्थ में ठहरी हुई है
दरअसल, टीम इंडिया ने रविवार को ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में वर्ल्ड कप का अपना तीसरा मैच खेला, जिसमें उसे 5 विकेट से हार मिली. इसी मैच के चलते टीम इंडिया क्राउन पर्थ होटल में ठहरी हुई थी. इसी दौरान स्टाफ मेंबर ने कोहली के रूम का वीडियो बनाया और उसे लीक कर दिया. अब इसी मामले में होटल मैनेजमेंट ने जांच बैठायी है. साथ ही इस मामले से संबंधित लोगों को भी हटा दिया गया है.
क्या कहा क्राउन कंपनी के प्रवक्ता ने?

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











