
Virat Kohli DRS, Ind Vs Sa: अंपायर हैरान-अफ्रीकी परेशान, DRS पर क्या बवाल हुआ जो कोहली इतना भड़क गए
AajTak
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 111 रनों की दरकार है और उसके आठ विकेट बचे हुए हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 111 रनों की दरकार है और उसके आठ विकेट बचे हुए हैं. खेल के चौथे दिन फैंस भारतीय टीम से यादगार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. वैसे, खेल के तीसरे दिन डीआरएस को लेकर एक बड़ा विवाद देखने को मिला.
साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के 21वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर डीन एल्गर को फील्ड अंपायर मराइस इरास्मस ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था. खुली आंखों से कोई भी बता सकता था कि गेंद आसानी से स्टंप पर जा लगती. बावजूद इसके अफ्रीकी कप्तान एल्गर ने डीआरएस ले लिया, जिसके बाद टीवी अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया.
टीवी रिप्ले में दिखाई दे रहा था कि बॉल की इम्पैक्ट और पिचिंग लाइन में थी. लेकिन हैरानी भरी बात यह रही कि बॉल स्टंप को नहीं छू रही थी. तीसरे अंपायर के फैसले से फील्ड अंपायर इरास्मस भी हैरान दिखाई दिए. कप्तान विराट कोहली सभी भारतीय खिलाड़ियों ने स्टंप माइक के पास आकर इस फैसले को लेकर अपना गुस्सा उतारा.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.












