
Virat Kohli and Babar Azam T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान के प्लेयर्स ने साथ में की प्रैक्टिस, विराट कोहली-बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान एक साथ, VIDEO
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है. यह मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होगा. इससे पहले ही दोनों टीम के खिलाड़ी साथ में नेट प्रैक्टिस करते नजर आए. विराट कोहली के साथ बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने नेट्स में पसीना बहाया. इस दौरान इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों ने भी प्रैक्टिस की...
Virat Kohli and Babar Azam T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार शुरुआत की है. टीम ने पहला वॉर्म-अप मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला, जिसमें जीत दर्ज की. मगर फैन्स को उस महामुकाबले का इंतजार है, जो 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होने वाला है.
दीपावली से ठीक एक दिन पहले यह मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. मगर इस मुकाबले से पहले ही खिलाड़ियों और फैन्स के बीच अलग ही माहौल बनता दिख रहा है. भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने एक ही मैदान गाबा में अपना पहला वॉर्म-अप मैच खेला.
बहुत कम देखने को मिलता है ऐसा...
इसमें भारतीय टीम को जीत मिली, जबकि पाकिस्तान को इंग्लैंड ने हराया है. मगर इस मैच के बाद नेट्स में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने साथ में प्रैक्टिस कर सभी को चौंका दिया. ऐसा बेहद कम देखने को मिलता है, जब एक ही जगह भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी प्रैक्टिस करते दिखाई दें.
दरअसल, कोहली वॉर्म-अप मैच में खास कमाल नहीं दिखा सके थे. उन्होंने 13 बॉल पर 19 रन बनाए थे. शायद इससे वह खुश नहीं थे और मैच के बाद शाम को नेट प्रैक्टिस के लिए पहुंच गए. जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया का प्रैक्टिस का कोई प्लान नहीं था, लेकिन कोहली बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ के साथ किट लेकर पहुंच गए. इस दौरान पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम भी नेट प्रैक्टिस कर रही थी.
Babar Azam, Mohammad Rizwan and Virat Kohli did a net session together! All three batting side by side#T20WorldCup pic.twitter.com/itIMkKsAgn

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










