
VIDEO: एक्सरसाइज करते वक्त बॉडी बिल्डर की मांसपेशियां फटी, सर्जरी के लिए जुटाए 27 लाख
AajTak
दुबई के एक बॉडी बिल्डर के साथ भयानक हादसा हुआ है. रायन क्रॉली नाम का ये बॉडी बिल्डर जिम में बेंच प्रेस एक्सरसाइज कर रहा था. रायन ने बहुत अधिक वजन उठाया हुआ था जिसके चलते उसका बैलेंस बिगड़ गया और उसके दाहिने हाथ की मांसपेशिया फट गईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
दुबई के एक बॉडी बिल्डर के साथ भयानक हादसा हुआ है. रायन क्रॉली नाम का ये बॉडी बिल्डर जिम में बेंच प्रेस एक्सरसाइज कर रहा था. रायन ने बहुत अधिक वजन उठाया हुआ था जिसके चलते उसका बैलेंस बिगड़ गया और उसके दाहिने हाथ की मांसपेशिया फट गईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. (रायन क्रॉली/ ryancrowley97 इंस्टाग्राम) रायन के ट्रेनर भी उसके साथ मौजूद थे. वे ये सुनिश्चित कर रहे थे कि रायन के सिर पर मशीन ना गिर जाए. माना जा रहा है कि रायन ने इस एक्सरसाइज के दौरान 180 किलो वजन उठाया हुआ था. वीडियो में देखा जा सकता है कि रायन भारी भरकम बेंच प्रेस करते वक्त वजन को ऊपर की तरफ ले जा रहे थे लेकिन अचानक उनके दाएं हाथ की मांसपेशियां फट गई और रायन दर्द के चलते तड़पने लगे. (रायन क्रॉली/ ryancrowley97 इंस्टाग्राम) गौरतलब है कि रायन के कोच लैरी ने उनके लिए गोफंडमी पर हेल्प मांगी थी और इस फंड पेज के सहारे रायन के लिए पांच दिनों में ही लगभग 38 हजार डॉलर्स यानि 27 लाख रुपए जुटा लिए गए. रायन इंग्लैंड से हैं और दुबई में उनका इंश्योरेंस उनके मेडिकल बिल्स को कवर नहीं कर सकता था. (रायन क्रॉली/ ryancrowley97 इंस्टाग्राम)More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












