
VIDEO: एक्सरसाइज करते वक्त बॉडी बिल्डर की मांसपेशियां फटी, सर्जरी के लिए जुटाए 27 लाख
AajTak
दुबई के एक बॉडी बिल्डर के साथ भयानक हादसा हुआ है. रायन क्रॉली नाम का ये बॉडी बिल्डर जिम में बेंच प्रेस एक्सरसाइज कर रहा था. रायन ने बहुत अधिक वजन उठाया हुआ था जिसके चलते उसका बैलेंस बिगड़ गया और उसके दाहिने हाथ की मांसपेशिया फट गईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
दुबई के एक बॉडी बिल्डर के साथ भयानक हादसा हुआ है. रायन क्रॉली नाम का ये बॉडी बिल्डर जिम में बेंच प्रेस एक्सरसाइज कर रहा था. रायन ने बहुत अधिक वजन उठाया हुआ था जिसके चलते उसका बैलेंस बिगड़ गया और उसके दाहिने हाथ की मांसपेशिया फट गईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. (रायन क्रॉली/ ryancrowley97 इंस्टाग्राम) रायन के ट्रेनर भी उसके साथ मौजूद थे. वे ये सुनिश्चित कर रहे थे कि रायन के सिर पर मशीन ना गिर जाए. माना जा रहा है कि रायन ने इस एक्सरसाइज के दौरान 180 किलो वजन उठाया हुआ था. वीडियो में देखा जा सकता है कि रायन भारी भरकम बेंच प्रेस करते वक्त वजन को ऊपर की तरफ ले जा रहे थे लेकिन अचानक उनके दाएं हाथ की मांसपेशियां फट गई और रायन दर्द के चलते तड़पने लगे. (रायन क्रॉली/ ryancrowley97 इंस्टाग्राम) गौरतलब है कि रायन के कोच लैरी ने उनके लिए गोफंडमी पर हेल्प मांगी थी और इस फंड पेज के सहारे रायन के लिए पांच दिनों में ही लगभग 38 हजार डॉलर्स यानि 27 लाख रुपए जुटा लिए गए. रायन इंग्लैंड से हैं और दुबई में उनका इंश्योरेंस उनके मेडिकल बिल्स को कवर नहीं कर सकता था. (रायन क्रॉली/ ryancrowley97 इंस्टाग्राम)More Related News

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












