
पति गर्लफ्रेंड को देता था पैसे, मरने के बाद पत्नी ने हिसाब लगाया तो निकले 25 करोड़, किया केस!
AajTak
चीन में एक महिला को जब अपने दिवंगत पति के अफेयर का पता चला, तो उसने अपने हसबेंड की गर्लफ्रेंड पर केस ठोक दिया. पत्नी ने गर्लफ्रेंड से उस रकम की मांग की, जो उसके पति ने जिंदा रहते हुए उसे दी थी. कोर्ट ने भी पत्नी की मांग को जायज ठहराया.
चीन में एक शख्स का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था. उसने अपनी गर्लफ्रेंड को 28 लाख डॉलर यानी 25 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की राशि ट्रांसफर की थी. शख्स की अचानक मृत्यु हो गई. इसके बाद जब उसकी पत्नी दिवंगत पति के समान तलाश कर रही थी तो उसे बेवफाई का सबूत मिला. पत्नी को कुछ ऐसी जानकारी मिली, जिससे पता चला कि उसके पति ने जिंदा रहते हुए अपनी गर्लफ्रेंड को इतनी भारी रकम दी थी.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, एक चीनी महिला यह जानकर हैरान रह गई कि उसके दिवंगत पति का सात साल तक एक अन्य महिला के साथ संबंध रहा था और उसने अपनी प्रेमिका को लगभग 20 मिलियन युआन (3 मिलियन अमेरिकी डॉलर) दिए थे. इस खुलासे के बाद, धोखा खाई पत्नी ने अपनी रकम वापस पाने के लिए मुकदमा दायर कर दिया. इस पर कोर्ट ने भी पत्नी का ही पक्ष लिया है.
शंघाई की रहने वाली शेन नाम की महिला ने जुलाई 1999 में जिन नाम के शख्स से शादी की थी. दंपति के एक बेटा और एक बेटी थी. जिन का निधन मई 2022 में हुआ, उस समय तक दंपति की शादी को 20 साल से अधिक हो चुके थे. शेन को अपने पति की मृत्यु के बाद ही पता चला कि वह 2015 से ताओ नाम की एक महिला के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध रख रहा था.
सात साल के अफेयर में दिए 25 करोड़ रुपये शेन यह जानकर हैरान रह गया कि जिन ने सात साल की अवधि में ताओ को 19 मिलियन युआन से अधिक की राशि उपहार में दी थी. पत्नी को इस अफेयर के बारे में तब तक बिल्कुल भी पता नहीं था जब तक कि अपने दिवंगत पति के निजी सामान को छांटते समय उसे इस चौंकाने वाले खुलासे का पता नहीं चला.
इतनी बड़ी रकम के हस्तांतरण का पता चलने पर, शेन और उसके बच्चों ने इस गिफ्ट को अमान्य करने और ताओ से 19 मिलियन युआन वापस करने की मांग करते हुए मुकदमा दायर किया.शुरुआती कार्यवाही के दौरान, एक अदालत ने फैसला सुनाया कि जिन ने वैवाहिक संपत्ति की इतनी बड़ी राशि किसी अन्य महिला को उपहार में देने का एकतरफा निर्णय अमान्य था और ताओ को धनराशि वापस करनी होगी.
अदालत ने पत्नी को रकम वापस करने का दिया निर्देश ताओ ने भी जिन को पहले ही 54 लाख युआन (770,000 अमेरिकी डॉलर) ट्रांसफर किया था. इसलिए इस कटौती के बाद, अदालत ने उसे शेष 14 मिलियन युआन (2 मिलियन अमेरिकी डॉलर) शेन को लौटाने का आदेश दिया. ताओ ने इस फैसले के खिलाफ अपील की, लेकिन शंघाई की प्रथम मध्यवर्ती जन अदालत ने अपील को खारिज कर दिया और मूल फैसले को बरकरार रखा.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Gupt Navratri 2026: माघ गुप्त नवरात्र की आज से शुरुआत हो चुकी है, जो 28 जनवरी तक चलेंगे. गुप्त नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के गुप्त तरीके से उपासना की जाती है. इस नवरात्र में मां दुर्गा की 10 महाविद्याओं जैसे मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी माता, छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, मां धूम्रवती माता, बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा की जाती है.

चीन में पढ़ाई कर रहे ली नाम के एक छात्र ने अपने खाली समय का सही इस्तेमाल करते हुए वयस्कों और बच्चों को साइकिल चलाना सिखाना शुरू किया. लोगों की जरूरत को समझकर उसने ट्रेनिंग पैकेज बनाया और सोशल मीडिया के जरिए प्रचार किया. सिर्फ दो साल में उसने करीब 700 लोगों को साइकिल चलाना सिखाया और 35 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली.










