
Silver Price Record High: चौंकिए मत... सिर्फ 30 दिन में 1 लाख रुपये महंगी हुई चांदी, चीन कनेक्शन के साथ-साथ ये बड़े कारण
AajTak
चांदी की कीमत 19 दिसंबर 2025 को 2,03,500 रुपये प्रति किलो थी. जहां से केवल 30 दिन में भाव 1 लाख रुपये ज्यादा हो चुका है. चांदी के भाव में उछाल का एक बड़ा कारण चीन है, चीन में चांदी प्रीमियम पर बिक रही है, जो ग्लोबल डिमांड को और मजबूत दिखाता है.
चांदी (Silver) के भाव को लेकर अब कोई अनुमान लगाना फिलहाल सभी के लिए मुश्किल है, पिछले एक साल के अंदर चांदी की कीमत 1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये और अब 3 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है.
दरअसल, चांदी (Silver) की कीमतों ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है. 19 जनवरी 2026 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का भाव पहली बार 3,00,000 रुपये प्रति किलो से ऊपर पहुंच गया है, कारोबारी हफ्ते के पहले दिन चांदी की कीमत 3,04,000 प्रति किलो के आसपास बनी हुई है.
चांदी की कीमतों में ताबड़तोड़ तेजी के पीछे जो भी कारण हो, लेकिन निवेशकों ने पिछले 3 महीने में जमकर पैसे बनाए हैं. आलम ये है कि पिछले एक महीने में चांदी की कीमत 1 लाख रुपये महंगी हुई है. पिछले महीने यानी 19 दिसंबर 2025 को एक किलो चांदी की कीमत 2,03,500 रुपये थी. जहां से केवल 30 दिन में भाव 1 लाख रुपये ज्यादा हो चुका है.
चांदी का भाव और चीन कनेक्शन
चांदी के भाव में उछाल का एक बड़ा कारण चीन है, चीन में चांदी प्रीमियम पर बिक रही है, यानी चीन में चांदी अंतरराष्ट्रीय कीमत से ज्यादा (Premium) पर बिक रही है. इसका मतलब है कि घरेलू मांग सप्लाई से ज्यादा है. यही वजह है कि लंदन और न्यूयॉर्क मार्केट में भी कीमतें चढ़ जाती हैं.
वहीं जब चीन में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ती है, तो चांदी की डिमांड सीधे उछलती है. क्योंकि सबसे बड़ा सोलर पैनल निर्माता और निर्यातक है. हर सोलर पैनल में चांदी लगती है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












