
Vicky Kaushal Katrina Kaif New Home: Anushka Sharma के पड़ोसी बनेंगे विक्की-कैटरीना, कंस्ट्रक्शन के शोर को लेकर अनुष्का ने ऐसे लिए मजे
ABP News
Katrina Vicky New House: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के पड़ोसी बनने वाले हैं. पोस्ट शेयर कर जीरो एक्ट्रेस ने खुद इस बात पर मुहर लगाई.
Anushka Sharma Confirms Katrina Kaif And Vicky Kaushal will Be Her New Neighbour: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने न्यूली वेड कपल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को उनकी नई जिंदगी के लिए बधाई दी. इतना ही नहीं बल्कि अनुष्का ने अपने पोस्ट के जरिए ये भी कंफर्म कर दिया कि विक्की और कैटरीना (Vicky And Katrina) अब उनके पड़ोसी बनने जा रहे हैं. हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अनुष्का शर्मा ने विक्की और कैट की फोटो शेयर करते हुए खूबसूरत नोट लिखा. अपने पोस्ट में अनुष्का शर्मा ने लिखा- आप दोनों खूबसूरत लोगों को बधाई. उम्मीद करती हूं. लाइफटाइम साथ रहें, आप लोगों के बीच प्यार और समझदारी बनी रहे. उन्होंने लिखा- ये बहुत खुशी की बात है कि आप लोगों ने आखिरकार शादी कर ली और अब अपने नए घर में जल्द ही शिफ्ट कर सकते हैं. उसके बाद हमें कंस्ट्रक्शन की आवाज सुनाई नहीं देगी. अनुष्का ने इसके साथ ही विक्की और कैटरीना को टैग भी किया.
Dabangg Reloaded Riyadh: Salman Khan के टीम में Katrina Kaif की जगह Shilpa Shetty, रिहर्सल में देखिए जबरदस्त लटके झटके
