
US और सऊदी अरब के बीच अब तक का सबसे बड़ा रक्षा समझौता, 142 अरब डॉलर की डील पर साइन
AajTak
रॉयल कोर्ट में हुई मुलाकात में ट्रंप ने क्राउन प्रिंस को अपना 'दोस्त' बताया और कहा कि दोनों के बीच अच्छे रिश्ते हैं. उन्होंने यह भी याद किया कि उन्होंने 2017 में भी सऊदी अरब का दौरा किया था, और इस बार जो निवेश सऊदी कर रहा है, वह अमेरिका में नौकरियां पैदा करेगा.
अमेरिका और सऊदी अरब ने लगभग 142 अरब डॉलर के रक्षा समझौते पर साइन किए हैं. व्हाइट हाउस ने इस बड़ी डिफेंस डील की जानकारी दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को सऊदी अरब के साथ एक रणनीतिक आर्थिक समझौते पर साइन किए, जब ट्रंप ने खाड़ी देशों की यात्रा की शुरुआत की. रियाद में ट्रंप के स्वागत के लिए सऊदी सरकार ने भव्य इंतजाम किए. एयरफोर्स वन से बाहर निकलते ही ट्रंप ने उत्साह में हवा में मुट्ठी लहराई, जहां उनका स्वागत सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने किया.
अब तक की सबसे बड़ी डिफेंस डील
दोनों नेताओं ने ऊर्जा, रक्षा, खनन और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को लेकर समझौते पर साइन किए. सऊदी के सरकारी टेलीविजन के मुताबिक, यह समझौता कई क्षेत्रों को कवर करता है. व्हाइट हाउस ने जानकारी दी कि सऊदी अरब अमेरिका में कुल 600 अरब डॉलर का निवेश करने जा रहा है, जिसमें 142 अरब डॉलर का रक्षा सौदा भी शामिल है -जो दोनों देशों के बीच अब तक की सबसे बड़ी डिफेंस डील होगी.
ट्रंप के साथ मस्क भी सऊदी अरब की यात्रा पर
रियाद में हुई बैठक में ट्रंप ने कहा, 'मुझे सच में लगता है कि हम एक-दूसरे को बहुत पसंद करते हैं.' ट्रंप के साथ अमेरिका के कई बड़े कारोबारी भी थे, जिनमें अरबपति एलन मस्क भी शामिल हैं. ट्रंप बुधवार को कतर और गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की यात्रा पर जाएंगे.
ट्रंप इस दौरे में इजराइल नहीं जाएंगे, जिसे लेकर यह सवाल उठ रहे हैं कि वाशिंगटन की प्राथमिकताओं में अब इजराइल की क्या भूमिका रह गई है. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा नहीं, बल्कि निवेश और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना है.

ईरान में जारी प्रदर्शनों के बीच अमेरिका ने ईरान से राजनीतिक कैदियों को तुरंत रिहा करने की मांग की है. ट्रंप प्रशासन ने आठ प्रमुख राजनीतिक कैदियों के नामों का जिक्र करते हुए उनकी रिहाई पर जोर दिया है. ये राजनीतिक कैदी मानवाधिकार कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जिनमें नोबेल पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी भी शामिल हैं.

ईरान में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते इरफान सुलतानी को गिरफ्तार किया गया था. 8 जनवरी को गिरफ्तारी के बाद 11 जनवरी को मुकदमे में वह मोहरेबेह दोषी पाए गए. मोहरेबेह का अर्थ है भगवान के खिलाफ युद्ध छेड़ना. इस मुकदमे में उन्हें कोई कानूनी सहायता नहीं मिली और परिवार को केवल 10 मिनट की आखिरी मुलाकात की अनुमति दी गई. इधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान की सरकार को चेतावनी दी है कि अगर वे प्रदर्शनकारियों को फांसी देंगे तो अमेरिका कड़ा कदम उठाएगा.

ऑपरेशन सिंदूर के महज चार दिन बाद 14 मई 2025 को शाम 4:59 बजे पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ अपने संबंधों को रीसेट करने की कोशिश की थी, जिसमें वह काफी हद तक कामयाब भी रहा. पाकिस्तान की इस कोशिश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा पूर्व अमेरिकी राजदूत पॉल डब्ल्यू. जोन्स की ओर से विदेश विभाग को भेजा गया एक खास ईमेल था. इस ईमेल के जरिए पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसीम मुनीर की आगामी वाशिंगटन यात्रा के एजेंडे और रणनीतिक बिंदुओं पर चर्चा की थी.










