
थाईलैंड में चलती ट्रेन पर क्रेन गिरने से बड़ा हादसा... 22 की मौत, 30 से ज़्यादा घायल
AajTak
थाईलैंड के सिखियो में हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट की क्रेन पैसेंजर ट्रेन पर गिर गई. ट्रेन के डिब्बे पटरी से उत गए, जिससे 22 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
थाईलैंड में बड़ा हादसा हुआ है. बुधवार सुबह थाईलैंड के सिखियो जिले में एक हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर काम कर रही एक बड़ी कंस्ट्रक्शन क्रेन एक गुजरती पैसेंजर ट्रेन पर गिर गई. तेज टक्कर से ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए और बैंकॉक-उबोन रत्चाथानी सर्विस में आग लग गई.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि हादसे में करीब 22 लोगों की मौत हुई है और 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बचाव दल इस समय बैंकॉक से 230 किमी उत्तर-पूर्व में नाखोन रत्चासिमा प्रांत में मलबे से पीड़ितों को निकाल रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि आग बुझा दी गई है और फिलहाल बचाव कार्य जारी है.
परिवहन मंत्री पिफात रचकिटप्राकन ने कहा कि ट्रेन में 195 लोग सवार थे. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

अमेरिका ने ईरान पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाकर एक बड़ा आर्थिक हमला किया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस नई नीति का असर भारत समेत करीब 147 देशों पर पड़ेगा जो ईरान के साथ व्यापार करते हैं. ईरान तेल और गैस समेत कई उत्पादों का बड़ा निर्यातक है और ओपेक देश भी है. भारत और ईरान के बीच व्यापार पिछले पांच सालों में 84 प्रतिशत तक गिर चुका है. भारत मुख्य रूप से ईरान को बासमती चावल, चाय, चीनी, दवाइयां और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्यात करता है, जबकि ईरान से सूखे मेवे और केमिकल्स आयात करता है.

मुस्लिम ब्रदरहुड पर ट्रंप सरकार की बड़ी कार्रवाई, मिडिल ईस्ट में एक्टिव 3 ब्रांच को घोषित किया आतंकी
अमेरिका ने मुस्लिम ब्रदरहुड के लेबनान, जॉर्डन और मिस्र के गुटों को आतंकी संगठन घोषित किया है. लेबनानी गुट को विदेशी आतंकी संगठन की सूची में डाला गया है जबकि जॉर्डन और मिस्र के गुटों पर हमास को समर्थन देने का आरोप है. यह फैसला ट्रंप प्रशासन के कार्यकारी आदेश के तहत लिया गया है.

राजदूतों को तलब करने का ये कदम ऐसे समय में आया है जब ईरान के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन कई दिनों से जारी हैं. बता दें कि पिछले हफ्तों में विदेशों के कई देशों ने प्रदर्शनकारियों के लिए सकारात्मक बयान दिए थे, जिससे तेहरान प्रशासन नाराज चल रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा कि हम शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट का समर्थन करते हैं, लेकिन हिंसा, तोड़फोड़ और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को नहीं.

अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट ने अपने नागरिकों को ईरान छोड़ने की सलाह देते हुए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है. ईरान में पिछले दिनों से सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के बीच यह अलर्ट जारी हुआ है. अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार पेंटागन साइबर अटैक के साथ-साथ ईरान के घरेलू सुरक्षा निकायों और बैलेस्टिक मिसाइल ठिकानों पर हमले के विकल्पों पर विचार कर रहा है.

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले लगातार हो रहे हैं. हाल ही में चटगांव के डागनभुइयां में 28 वर्षीय हिंदू युवक समीर दास की चाकू से हत्या कर दी गई. समीर पेशे से ऑटो चालक था, हत्या करने वाले उसके ऑटो को भी चुरा कर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि यह हत्या देशी कट्टे से की गई है और यह मामला सुनियोजित लगता है.








