
UPSC Topper: नहीं ले सके महंगी कोचिंग तो इंटरनेट से की पढ़ाई, दोस्त से नोट्स मांगकर राघवेन्द्र ने क्रैक किया यूपीएससी
AajTak
UPSC Topper Success Story: राघवेन्द्र ने बताया कि उनसे इंटरव्यू में सिचुएशन बेस्ड सवाल पूछे गए जिससे प्रेजेंस ऑफ माइंड चेक किया जा सके. उनसे पूछा गया कि अगर रात के समय सफर करते हुए वे किसी अंजान, सूनसान स्टेशन पर उतरे और ट्रेन छूट गई, तो ऐसे में क्या करेंगे.
UPSC Topper Success Story: यूपीएससी हर एस्पिरेंट का बेहद कड़ा इम्तिहान लेता है. आईएएस बनने की ट्रेनिंग तैयारी के दौर से ही शुरू हो जाती है. एग्जाम को क्रैक करने वाले हर टॉपर की कहानी प्रेरणादायक है. कुछ ऐसी ही कहानी है दिल्ली संत नगर के राघवेन्द्र की, जिन्होंने कभी इंटरनेट पर मौजूद स्टडी मटीरियल से तैयारी की तो कभी दोस्त से नोट्स मांगकर. मगर आखिरकार तभी दम लिया जब ऑल इंडिया 340 रैंक हासिल कर अपना सपना पूरा किया.
पहले अटेम्प्ट में 2 नंबर से चूके राघवेन्द्र शर्मा दिल्ली के रहने वाले हैं और कुछ दिन पहले ही 24 साल के हुए हैं. उनके पिता बुराड़ी में ही एक केमिस्ट शॉप चलाते हैं. अपनी स्कूली पढ़ाई उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूल से की और दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया. ग्रेजुएशन के बाद ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का मन बना लिया. 2019 से तैयारी शुरू की और पहले ही अटेम्प्ट में इंटरव्यू राउंड तक पहुंच गए. हालांकि, फाइनल मेरिट में 2 नंबर से चूक गए. इसके बाद दूसरे अटेम्पट में राघवेन्द्र ने अपना पूरा जोर कस दिया और ऑल इंडिया 340 रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक कर दिखाया.
क्या आईं तैयारी में मुश्किलें राघवेन्द्र ने बताया कि उन्होंने GS की तैयारी के लिए कोई कोचिंग नहीं ली. यूपीएससी की कोचिंग बहुत महंगी होती हैं इसलिए केवल ऑप्शनल सब्जेक्ट की कोचिंग की और GS की तैयारी के लिए अपने दोस्त से नोट्स मांगकर काम चलाया. सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर भी दूसरे एस्पिरेंट्स के साथ नोट्स शेयर किए. अपने पहले अटेम्प्ट में ही वह कामयाबी का स्वाद चखने से रह गए मगर दूसरे प्रयास में अपना पूरा दमखम झोंक दिया.
हार की निराशा को किया किनारे अपने पहले अटेम्प्ट में राघवेन्द्र 2 नंबर से चूक गए. फाइनल रिजल्ट आने के 14 दिन बाद ही अगला प्रीलिम्स एग्जाम था. निश्चित थे कि पहले ही प्रयास में सफल होंगे मगर चूक गए. पूरे साल की मेहनत बेकार गई और फिर नये सिरे से तैयारी. राघवेन्द्र समझते थे कि अभी निराश होने के लिए समय नहीं है. अगला प्रीलिम्स एग्जाम केवल 2 हफ्ते बाद है. ऐसे में उन्होंने निराशा को किनारे किया और फिर जो किया उसका नतीजा दुनिया के सामने है.
क्या पूछे गए इंटरव्यू में सवाल ये तो हम जानते ही हैं कि यूपीएससी के इंटरव्यू में बड़े ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं. एस्पिरेंट्स को भी सबसे ज्यादा उत्सुकता ये जानने में होती है कि टॉपर्स से इंटरव्यू में क्या सवाल पूछे गए और उन्होंने उनका क्या जवाब दिया. राघवेन्द्र ने बताया कि उनसे इंटरव्यू में सिचुएशन बेस्ड सवाल पूछे गए जिससे प्रेजेंस ऑफ माइंड चेक किया जा सके. उनसे पूछा गया कि अगर रात के समय सफर करते हुए वे किसी अंजान, सूनसान स्टेशन पर उतरे और ट्रेन छूट गई, तो ऐसे में क्या करेंगे. इसके अलावा करेंट न्यूज़ अफेयर्स से जुड़े सवाल भी उनसे पूछे गए जिनके उन्होंने सोशली और पॉलिटिकली बैलेंस्ड रहते हुए जवाब दिए.

हावर्ड के वर्चस्व को चीन से जबदस्त चुनौती मिल रही है. ये सिर्फ रैंकिंग का सवाल नहीं है, बड़ा प्रश्न ये है कि याने वाले समय में साइंस से जुड़े नियम कौन बनाएगा. क्योंकि चीन विज्ञान के क्षेत्र में विशेषज्ञता की मुहल लगाने वाले के तौर पर हार्वर्ड की जगह लेने के लिए खुद को तैयार कर रहा है. इन सबके बीच भारत के सामने के सामने क्या विकल्प हैं - या तो अपनी खुद की अनुसंधान शक्ति को विकसित करना या किसी एक पर आश्रित बने रहना.

WhatsApp trading scam में एक विक्टिम ने जिंदगीभर की कमाई गंवा दी है. विक्टिम ने 22 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं. विक्टिम को शुरुआत में एक WhatsApp Group में शामिल किया, जिसके बाद हाई रिटर्न के वादे किए और रकम डबल करने के सपने दिखाए. साइबर स्कैमर्स ने आखिर में विक्टिम का बैंक अकाउंट खाली कर दिया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Skoda Kushaq के नए फेसलिफ्ट मॉडल को आज पेश कर दिया गया है. इस एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जो इसे बेहतर बनाते हैं. ख़ास बात ये है कि, इसके बेस मॉडल से ही सनरूफ फीचर दिया जा रहा है. बाजार में इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई Tata Sierra और Hyundai Creta जैसी कारों से है.

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव पिछले साल गोल्ड तस्करी मामले में गिरफ्तार हुई थी. तब इस बात से सनसनी फैल गई थी कि उनके पिता कर्नाटक के डीजीपी हैं और इसका रोब दिखाते हुए वह एयरपोर्ट से घर जाने के लिए स्थानीय पुलिसकर्मियों का सहयोग लेती थी. अब वही डीजीपी पिता रामचंद्र राव महिलाओं के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में हैं और एक बार फिर से रान्या राव की चर्चा शुरू हो गई है.









