
UP ATS के खुलासे के साथ देशभर में आतंक पर एजेंसियों की Surgical Strike, Pakistan से मिला कनेक्शन
Zee News
ATS uncovers terror plot involving 'human bombs': उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के काकोरी (Kakori) में एटीएस (UP ATS) ने 2 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार (ADG Prashant Kumar) ने बताया कि आतंकियों के मंसूबे बेहद खतरनाक थे.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की Anti-Terrorist Squad (ATS) ने अलकायदा के 2 आतंकवादियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. यूपी ATS ने आतंक के बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. इस दौरान अलकायदा के अंसार गजवा-तुल-हिंद के 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थों के साथ प्रेशर कुकर बम भी मिला है. इसके बाद एटीएस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आंतकवादियों के सभी मंसूबों को नाकाम करने के लिए देशभर में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया है.
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.










