
UP सिपाही भर्ती: सख्ती के चलते पहले दिन 32 प्रतिशत ने छोड़ी परीक्षा, 4 नकलची भी गिरफ्तार
AajTak
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से पहले दिन की परीक्षा 23 अगस्त को आयोजित की गई थी. पहले दिन करीब 32 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने सख्ती के चलते परीक्षा छोड़ दी. पुलिस भर्ती की परीक्षा अब 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होनी है. परीक्षा के लिए करीब 48 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से कांस्टेबल के 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. पहले दिन की परीक्षा 23 अगस्त को संपन्न हुई. इस दौरान करीब 32 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने सख्ती के चलते परीक्षा छोड़ दी. भर्ती बोर्ड की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन करीब 9 लाख 60 हजार अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. कुल 819600 अभ्यर्थियों ने पहले दिन की परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था.लेकिन 648435 अभ्यार्थियों ने ही परीक्षा दी.
आंकड़ों के मुताबिक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद परीक्षा देने 20 फ़ीसदी अभ्यर्थी नहीं आए. ऐसे में 9 लाख 60000 अभ्यर्थियों के आवेदन में 648435 ने दी परीक्षा. इस हिसाब से कुल 32.45 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. आपको बता दें कि कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा अब 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें: पेपर लीक पर 10 साल की कैद, एक करोड़ तक जुर्माना... केंद्र ने लागू किया कानून, जानें- नकलची छात्रों पर क्या होगा एक्शन
पहले दिन 61 संदिग्ध पकड़े गए
परीक्षा के पहले दिन 61 संदिग्ध परीक्षार्थी भी भर्ती बोर्ड की पकड़ में आए. भर्ती बोर्ड के अनुसार संदिग्ध परीक्षार्थियों के दस्तावेजों का मिलान करने के बाद परीक्षा में बैठने दिया गया. हालांकि, बोर्ड का कहना है कि दस्तावेजों की स्क्रूटनी करने के बाद ही संदिग्ध अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
पहले दिन पकड़े गए 4 नकलची

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












