
UP: आजम खान की रामपुर कोर्ट में पेशी, आना होगा अदालत, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई नहीं
AajTak
Azam Khan Mp Mla Court: 27 महीने से सीतापुर जेल में बंद आजम खान को इस बार सुनवाई के लिए रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होना होगा. इससे पहले तक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई की जा रही थी.
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. 27 महीने से वह सीतापुर जेल में बंद हैं और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रामपुर की अदालत में उनकी पेशी चल रही है. लेकिन इस बार रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से तलब किया है. यह मामला रामपुर के गंज थाना क्षेत्र के डूंगरपुर बस्ती के मकानों को उजाड़ने का है. इसका आरोप आजम खान और उनके सहयोगियों पर है.
बस्ती के लोगों के साथ मारपीट गाली गलौज लूटपाट करने के 12 मुकदमें आजम खान और उनके सहयोगियों पर थाना गंज में दर्ज है. इन 12 मुकदमों में से कुछ मामलों में स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में चार्ज फ्रेम किया जा चुका है और कुछ मामलों में चार्ज फ्रेम होना बाकी है. अब स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट न्यायाधीश ने आजम खान को व्यक्तिगत रूप से तलब किया है, जिसमें डूंगरपुर से संबंधित शेष मामलों में चार्ज फ्रेम भी किया जाएगा. इसके लिए 24 मई की तारीख तय की गई है.
लोगों से मारपीट, घरों से बेदखल करने का आरोप
सरकारी वकील अरुण प्रकाश सक्सेना के मुताबिक एमपी एमएलए कोर्ट सेशन कोर्ट रामपुर में आजम खान और उनके साथ अन्य सह आरोपियों पर थाना गंज से संबंधित 12 प्रकरण चल रहे हैं. इनमें से 2 मामलों में 13 मई को सुनवाई हुई और अगली तारीख चार्ज फ्रेम के लिए नियत की गई है. मुकदमों में आरोप है कि आजम खान के इशारे पर उनके लोगों ने वादी दल के साथ मारपीट की, गाली-गलौज की और उन्हें घरों से बेदखल कर दिया.
आजम पर आरोप, घरों पर बुलडोजर चलाया
इसके साथ ही आजम खान पर दैनिक इस्तेमाल का सामान लूटपाट करने का भी आरोप है. आजम पर घरों पर बुलडोजर चलाने और उस जगह पर कांशीराम आवास बना देने का आरोप है. बताया जा रहा है कि ये लोग आजम के विरोधी दल से संबंधित थे.

नितिन नबीन बीजेपी के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. पीएम मोदी ने आज नितिन नबीन को मिलेनियल बताया. नितिन नबीन के लिए 2026 की चुनावी चुनौती बड़ी है, क्योंकि बंगाल, केरल, और तमिलनाडु में बीजेपी कभी सत्ता में नहीं रही. 2027 में यूपी का भी चुनाव है. सवाल है कि क्या नितिन नबीन के युवा नेतृत्व का जोश, क्या विपक्ष को और मुसीबत में डालने वाला है? देखें हल्ला बोल.

अहमदाबाद के घाटलोडिया इलाके में नेशनल स्कूल के बाहर दसवीं के छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है. परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद 8 से 10 हमलावरों ने छात्र को घेर लिया और उसे स्कूल से लगभग 50 मीटर दूर तक घसीट कर चाकू, पाइप और लकड़ी से बेरहमी से मारा. इस मामले में स्कूल के चार छात्र और उनके साथी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवार जिले में ऑपरेशन त्राशी-1 के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों की छिपने की जगह का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है. यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत किया गया जिसमें आतंकियों को पकड़ने और उन्हें मार गिराने के उद्देश्य से सुरक्षा बल सक्रिय थे. इस अभियान में आतंकियों के छिपने के स्थान का पता चलने से इलाके में सुरक्षा अभी और सख्त हो गई है.

प्रयागराज माघ मेला प्राधिकरण ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शंकराचार्य पद के दावे पर नोटिस जारी किया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के अक्टूबर 2022 के आदेशों का हवाला दिया गया है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि नोटिस सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है और उन्होंने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

कोर्ट ने पारदर्शी और जवाबदेह प्रणाली बनाने पर जोर दिया ताकि बिना नसबंदी वाले कुत्तों की रिपोर्टिंग हो सके. 28 जनवरी को सरकारों की ओर से सॉलिसिटर जनरल अपनी दलीलें प्रस्तुत करेंगे. कोर्ट ने एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट के पॉडकास्ट पर नाराजगी जताई और मामले की गंभीरता को रेखांकित किया. ये सुनवाई आवारा कुत्तों की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.








