
Umran Malik Irani Trophy: उमरान मलिक की तूफानी यॉर्कर, बल्लेबाज के स्टम्प और होश दोनों उड़ गए, VIDEO
AajTak
राजकोट में शनिवार से सौराष्ट्र और शेष भारत के बीच शुरू हुए पांच दिवसीय ईरानी ट्रॉफी मुकाबले के पहले दिन जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक का जलवा रहा. उनकी घातक गेंदबाजी के आगे सौराष्ट्र की पूरी टीम 98 रनों पर ही सिमट गई. उमरान ने 5.5 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए.
Umran Malik Irani Trophy: जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने एक बार फिर अपनी स्पीड से बल्लेबाज के साथ फैन्स को भी हैरान कर दिया है. ईरानी ट्रॉफी खेल रहे उमरान ने अपनी तूफानी यॉर्कर से बल्लेबाज के स्टम्प और होश दोनों ही उड़ा दिए.
राजकोट में शनिवार से सौराष्ट्र और शेष भारत के बीच शुरू हुए पांच दिवसीय ईरानी ट्रॉफी मुकाबले के पहले दिन उमरान अपने परफॉर्मेंस के कारण काफी चर्चाओं में रहे. उनकी घातक गेंदबाजी के आगे सौराष्ट्र की पूरी टीम 98 रनों पर ही सिमट गई.
उमरान ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए
रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से मुकेश कुमार और उमरान मलिक की तेज़ रफ्तार गेंदों ने कहर बरपाया, जिसे सौराष्ट्र के प्लेयर्स झेल ही नहीं पाए. इस पारी में मुकेश कुमार ने 10 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि उमरान मलिक ने 5.5 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए. 3 विकेट कुलदीप सेन को भी मिले.
उमरान की तेज यॉर्कर ने उड़ाए बल्लेबाज के होश
इसी मैच में उमरान ने अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी का जलवा भी दिखाया. एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उमरान की तेज रफ्तार वाली तूफानी यॉर्कर के सामने सौराष्ट्र टीम का बल्लेबाज क्लीन बोल्ड होता दिखाई दे रहा है.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











