
UAE vs IND Asia Cup 2025: 200 का स्ट्राइक रेट, शुभमन गिल के साथ जोड़ी... आज UAE का बैंड बजाएगा ये धाकड़ खिलाड़ी, 300 का बैरियर पार होना तय?
AajTak
अब एशिया कप और टी20 विश्व कप से पहले शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा एक बार फिर भारतीय ओपनिंग जोड़ी के रूप में साथ उतरने को तैयार हैं. गिल की नफासत और अभिषेक की आक्रामकता अगर साथ चली, तो यह जोड़ी भारत की सबसे बड़ी ताकत साबित हो सकती है.
दुबई की रेत भरी गर्मी में आईसीसी एकेडमी के नेट्स गूंज रहे थे- एक तरफ शुभमन गिल की क्लासिक टाइमिंग, दूसरी तरफ अभिषेक शर्मा की धमाकेदार हिटिंग जैसे दो ध्रुव, लेकिन साथ मिलकर एक ही चमक. जब अभिषेक ने अपना बल्ला छोड़ गिल का बल्ला उठाया, तो यह सिर्फ एक शॉट की आवाज नहीं थी, बल्कि एक साझेदारी की कहानी थी, जो पंजाब के अंडर-14 कैंप से शुरू होकर अब एशिया कप तक आ पहुंची है.
गिल पारी को थामते हैं, तो अभिषेक गेंदबाजों पर टूट पड़ते हैं. खास बात ये है कि अभिषेक का स्ट्राइक रेट 200 के आसपास है और स्पिनरों पर तो उनकी रफ्तार 232 तक पहुंच जाती है. अगर दोनों ने दुबई की फ्लैट पिचों पर साथ में आक्रामक बल्लेबाजी की, तो विरोधी गेंदबाजों के लिए हालात मुश्किल हो जाएंगे. ऐसे में क्रिकेट फैन्स की जुबां पर सिर्फ एक सवाल है- क्या भारत टी20 में 300 रनों का सुनामी ला पाएगा?
बुधवार (10 सितंबर) को भारत एशिया कप में अपने अभियान का आगाज करने जा रहा है. दुबई में UAE के गेंदबाजों के लिए भारतीय बल्लेबाजों को रोकना आसान नहीं होगा. अगर गिल और अभिषेक ने तेज शुरुआत दे दी, तो बाकी बल्लेबाज भी आग उगलने के लिए तैयार हैं. ऐसे में फैन्स को लग रहा है कि भारत आज रनों का सुनामी खड़ा कर UAE का पूरा बैंड बजा देगा.
टूट जाएगा 300 का जादुई बैरियर?
टी20 इंटरनेशनल में अब 300 रन का आंकड़ा सपना नहीं रह गया है. जिम्बाब्वे ने अक्टूबर 2024 में गाम्बिया के खिलाफ 344/4 बनाकर इतिहास रच दिया, जबकि नेपाल ने मंगोलिया पर 314/3 जड़ा. भारत भी इस दौड़ में पीछे नहीं- हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ 297/6 और जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 283/1 का विशाल स्कोर बना चुका है. ये आंकड़े बताते हैं कि टी20 इंटरनेशनल में 300 का जादुई बैरियर अब किसी भी बड़ी टीम के लिए दूर नहीं, खासकर भारत जैसी टीम, जिसके पास शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जैसे धाकड़ ओपनर हैं, वो कभी भी इस आंकड़े को पार कर सकती है.
गिल और अभिषेक की कहानी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












