
Tokyo Paralympics: प्रवीण कुमार ने हाई जंप में जीता सिल्वर मेडल, PM मोदी ने दी बधाई
Zee News
इसी के साथ ही टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत के पदकों का आंकड़ा 11 हो गया है. इनमें 2 गोल्ड, 6 सिल्वर और 3 ब्रान्ज मेडल शामिल हैं.
टोक्यो: भारत के प्रवीण कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक में पुरूषों की ऊंची कूद टी64 मुकाबले में सिल्वर मेडल जीता जिससे इन खेलों में मुल्क के मेडल्स की तादाद 11 तक पहुंच गई है. अठारह वर्षीय कुमार ने पैरालंपिक में मुकाबले करते हुए 2.07 मीटर की कूद से एशियाई रिकार्ड के साथ दूसरा मकाम हासिल किया. A new Asian Record for Praveen Kumar as he jumps 2.07m in Men’s High Jump T64! 's Jonathan Broom-Edwards wins ! Proud of Praveen Kumar for winning the Silver medal at the . This medal is the result of his hard work and unparalleled dedication. Congratulations to him. Best wishes for his future endeavours. प्रवीण कुमार ब्रिटेन के जोनाथन ब्रूम एडवर्ड्स के पीछे रहे जिन्होंने 2.10 मीटर की कूद से सेशन का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं, ब्रॉन्ज मेडल रियो खेलों के चैम्पियन पोलैंड के मासिज लेपियाटो के हासिल किया जिन्होंने 2.04 मीटर की कूद लगाई. इसी के साथ ही टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत के पदकों का आंकड़ा 11 हो गया है. इनमें 2 गोल्ड, 6 सिल्वर और 3 ब्रान्ज मेडल शामिल हैं. — Narendra Modi (@narendramodi)
INS Aridaman: भारतीय नौसेना जल्द ही अपनी सबसे एडवांस्ड न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन INS अरिदमन को फ्लीट में शामिल करने वाली है. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने पुष्टि की है कि यह पनडुब्बी अब अंतिम ट्रायल्स में है. जल्दी ही ऑपरेशनल हो जाएगी. अरिहंत-क्लास की यह तीसरी SSBN सबमरीन अब तक की सबसे शक्तिशाली मानी जा रही है. जो भारत की परमाणु क्षमता को एक नए स्तर पर पहुंचाने वाली है.

36 MW Class Gas Turbine Engine: नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने कॉन्फ्रेंस में बताया कि नौसेना अब पूरी तरह स्वदेशी 36 मेगावॉट क्लास गैस टर्बाइन इंजन, अगली पीढ़ी की डीजल-इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम. फुल-इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन तकनीक विकसित कर रही है. इनका पहला ऑपरेशनल संस्करण 2029 में नौसेना के जहाजों पर आने की उम्मीद है.

Navy Day 2025: भारत की सेनाएं मिलकर देश की सुरक्षा में बड़ी भूमिका निभती हैं. हर साल देश में सेनाओं के हौसले बढ़ाने के लिए दिवस मनाए जाते हैं. 4 दिसंबर को नौसेना दिवस को मनाया जाता है. इस दिन को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाने के लिए आज से ही कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है.

Indian Navy History: भारत में समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में नेवी बड़ी भूमिका निभाती है. आज के समय में भारतीय नौसेना दुनिया की सबसे ताकतवर नौसेनाओं में से एक है. देश की सुरक्षा में आज कत कई ऐसे मिशन हुए हैं, जिनमें इंडियन नेवी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन नेवी की स्थापना कब हुई थी?

Three new military bases: सिलिगुड़ी कॉरिडोर जिसे चिकन नेक भी कहा जाता है. अब पूरी तरह एक मजबूत रणनीतिक किले में बदलने जा रहा है. सिर्फ 22 किलोमीटर चौड़ा यह इलाका उत्तर-पूर्वी भारत को देश के बाकी हिस्से से जोड़ता है. इसलिए इसकी सुरक्षा भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसी वजह से यहां तीन नए सैन्य स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं. जो भारत की रणनीति में बड़े बदलाव का संकेत हैं.








