
Tokyo Paralympics: प्रवीण कुमार ने हाई जंप में जीता सिल्वर मेडल, PM मोदी ने दी बधाई
Zee News
इसी के साथ ही टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत के पदकों का आंकड़ा 11 हो गया है. इनमें 2 गोल्ड, 6 सिल्वर और 3 ब्रान्ज मेडल शामिल हैं.
टोक्यो: भारत के प्रवीण कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक में पुरूषों की ऊंची कूद टी64 मुकाबले में सिल्वर मेडल जीता जिससे इन खेलों में मुल्क के मेडल्स की तादाद 11 तक पहुंच गई है. अठारह वर्षीय कुमार ने पैरालंपिक में मुकाबले करते हुए 2.07 मीटर की कूद से एशियाई रिकार्ड के साथ दूसरा मकाम हासिल किया. A new Asian Record for Praveen Kumar as he jumps 2.07m in Men’s High Jump T64! 's Jonathan Broom-Edwards wins ! Proud of Praveen Kumar for winning the Silver medal at the . This medal is the result of his hard work and unparalleled dedication. Congratulations to him. Best wishes for his future endeavours. प्रवीण कुमार ब्रिटेन के जोनाथन ब्रूम एडवर्ड्स के पीछे रहे जिन्होंने 2.10 मीटर की कूद से सेशन का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं, ब्रॉन्ज मेडल रियो खेलों के चैम्पियन पोलैंड के मासिज लेपियाटो के हासिल किया जिन्होंने 2.04 मीटर की कूद लगाई. इसी के साथ ही टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत के पदकों का आंकड़ा 11 हो गया है. इनमें 2 गोल्ड, 6 सिल्वर और 3 ब्रान्ज मेडल शामिल हैं. — Narendra Modi (@narendramodi)
Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.








