
Test Matches Abandoned Without A Ball Bowled: क्रिकेट इतिहास के ये 7 टेस्ट, जो बगैर बॉल डाले हुए खत्म... अब अफगान टीम पर संकट
AajTak
ग्रेटर नोएडा में बारिश, गीली आउटफील्ड और खराब व्यवस्थाओं के कारण अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट बगैर कोई बॉल डाले रद्द होने की कगार पर है. यदि ऐसा होता है, तो यह क्रिकेट इतिहास का 8वां ऐसा टेस्ट मैच होगा, जो बगैर कोई बॉल डाले रद्द होगा. इससे पहले 7 मुकाबले ऐसे रहे हैं, जो बगैर कोई बॉल डाले रद्द हुए हैं.
Test Matches Abandoned Without A Ball Bowled: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला ग्रेटर नोएडा में 9 सितंबर से खेला जाना था. मगर बारिश, गीली आउटफील्ड और खराब व्यवस्थाओं के कारण शुरुआती 3 दिनों तक एक भी बॉल नहीं फेंकी जा सकी. मैच में तीन दिनों के दौरान टॉस तक नहीं हो सका है.
अब इस मुकाबले पर रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है. यदि बगैर कोई बॉल डाले यह मुकाबला रद्द होता है, तो इस मैच का नाम इतिहास में दर्ज होगा. यह क्रिकेट इतिहास का 8वां ऐसा टेस्ट मैच होगा, जो बगैर कोई बॉल डाले रद्द होगा.
इससे पहले 7 मुकाबले ऐसे रहे हैं, जो बगैर कोई बॉल डाले रद्द हुए हैं. इस तरह का पहला मामला 1890 में सामने आया था, जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रेफर्ड टेस्ट मैच रद्द हुआ था. जबकि इसी तरह आखिरी और 7वां टेस्ट मैच 1998 में रद्द हुआ था. आइए जानते हैं इन सभी 7 टेस्ट मैचों के बारे में...
क्रिकेट इतिहास में यह 7 मैच बगैर बॉल डाले रद्द हुए...
1. यह पहला वाकया 1890 में सामने आया था, जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच रद्द हुआ था. यह मुकाबला ओल्ड ट्रेफर्ड में होना था, लेकिन लगातार बारिश के कारण मुकाबला नहीं हो सका और बगैर कोई बॉल डाले मैच रद्द करना पड़ा. यह दोनों टीमों के बीच खेली गई सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच था.
2. दूसरा मामला मामला 1938 में आया था, जब मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच होना था. मगर यह भी बारिश की भेंट चढ़ गया. इस मुकाबले को भी बगैर कोई बॉल डाले रद्द करना पड़ा था.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












