
Team India vs WI Test series: 5 बल्लेबाज, 3 पेसर और 2 विकेटकीपर... वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का ऐसा है कॉम्बिनेशन
AajTak
वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर 2 टेस्ट मैच खेलने के लिए आ रही है. इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान 25 सितंबर को अजीत अगरकर ने किया. टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को मौका मिला है. टीम की उपकप्तानी रवींद्र जडेजा को सौंपी गई है. वहीं टीम में देवदत्त पडिक्कल की वापसी हुई है. करुण नायर और अभिमन्यु ईश्वरन बाहर हैं.
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान गुरुवार 25 सितंबर को किया. BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम का ऐलान किया. भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. वहीं दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है.
15 सदस्यीय टीम में 5 बल्लेबाजों को मौका दिया गया है. वहीं 3 तेज गेंदबाज और 2 विकेटकीपर शामिल किए गए हैं. इसके अलावा टीम में स्पिन और पेस ऑलराउंडर्स को भी जगह मिली है.
इस टीम में देवदत्त पडिक्कल की एंट्री हुई है. इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल करुण नायर बाहर हैं. अभिमन्यु ईश्वरन नजरअंदाज किए हैं . वहीं ऋषभ पंत के इंजर्ड होने की वजह से रवींद्र जडेजा को उपकप्तानी दी गई है.
मोहम्मद शमी के नाम पर विचार नहीं किया गया. वहीं बुमराह इस सीरीज में दोनों ही टेस्ट खेलेंगे. खुद अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की पुष्टि की. यह भी पढ़ें: सरफराज खान क्यों बाहर, अभिमन्यु ईश्वरन का क्या कसूर... वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया सेलेक्शन की 7 बड़ी बातें
टीम में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल को शामिल किया गया है. चूंकि पंत टीम में नहीं हैं, ऐसे में ध्रुव जुरेल और नारायण जगदीशन स्पेशलिस्ट विकेटकीपर हैं. यह भी पढ़ें: India squad vs West Indies 2025: मोहम्मद शमी का टेस्ट करियर खत्म? वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से नाम क्यों गायब... BCCI का 'प्लान B' तैयार स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. वो इंग्लैंड दौरे पर एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. वहीं स्क्वॉड में ऑलराउंडर्स पूल में नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल को शामिल किया गया है. वहीं पेस गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा को दी गई है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












