
Team India Semi Final Scenario, T20 World Cup: सेमीफाइनल में पहुंचे! फिर भी ऑस्ट्रेलिया को हराना जरूरी... जानिए भारत का समीकरण
AajTak
भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में लगभग जगह पक्की कर ली है. भारतीय टीम ने सुपर-8 में पहले अफगानिस्तान को शिकस्त दी. इसके बाद बांग्लादेश को हराया. अब इस स्टेज में भारतीय टीम को अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. यह मैच 24 जून को ग्रोस आइलेट में खेला जाएगा.
Team India Semi Final Scenario, T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धूम मचा रखी है. टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं गंवाया है. टीम ने पहले सुपर-8 में धमाकेदार अंदाज में एंट्री की और लगातार 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल में भी अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.
भारतीय टीम ने सुपर-8 में पहले अफगानिस्तान को शिकस्त दी. इसके बाद बांग्लादेश को 50 रनों से हराया. अब इस स्टेज में भारतीय टीम को अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. यह मैच 24 जून को ग्रोस आइलेट में खेला जाएगा.
T20 World Cup Coverage | Points Table | T20 World Cup 2024 Schedule | Player Stats
आखिरी मैच में भारतीय टीम को जीत जरूरी!
बता दें कि भारतीय टीम ने भले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली हो, उसके बावजूद टीम को अपना आखिरी मुकाबला जीतना जरूरी होगा. रोहित ब्रिगेड को आखिरी मैच में यह जीत फाइनल में अपनी जगह कुछ हद तक पक्की करने के लिए होगी.
फैन्स यहां कन्फ्यूज होंगे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में जीत और फाइनल का क्या कनेक्शन है? ऐसे में हम इसे स्पष्ट कर दें कि भारतीय टीम अपना आखिरी मैच जीत लेती है, तो वो अपने ग्रुप में टॉप पर काबिज होकर सेमीफाइनल में पहुंचेगी.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











