
Team India Selectors: चेतन शर्मा का साथ निभाएंगे ये चार धुरंधर... एक का तो सचिन के साथ हुआ था डेब्यू
AajTak
चेतन शर्मा एक बार फिर टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर पद की जिम्मेदारी निभाने जा रहे हैं. बीसीसीआई ने शनिवार को चेतन के फिर से नियुक्ति की घोषणा की. पांच सदस्यीय कमेटी में चेतन शर्मा को छोड़कर बाकी नए चेहरे हैं. समिति में सलिल अंकोला का नाम भी शामिल हैं जिन्होंने सचिन के साथ डेब्यू किया था.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने नई चयन समिति का ऐलान कर दिया है. चेतन शर्मा को एक बार भी पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर के रूप में बरकरार रखा है. बीसीसीआई ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद चेतन शर्मा की अगुवाई वाली कमेटी को बर्खास्त कर दिया था. अब वहीं चेतन शर्मा दोबारा चीफ सेलेक्टर बन गए हैं.
बीसीसीआई की ओर जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक सबकुछ परखने और और सावधानीपूर्वक विचार के बाद क्रिकेट सलाहकार कमेटी (CAC) ने पर्सनल इंटरव्यू के लिए 11 व्यक्तियों को शॉर्टलिस्ट किया था. पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर पांच सदस्यों को चुना गया. पांच सदस्यीय कमेटी में चेतन शर्मा को छोड़कर बाकी नए चेहरे हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में...
क्लिक करें- चेतन शर्मा फिर बने टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर, BCCI ने किया नई कमेटी का ऐलान
(1) चेतन शर्मा: तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने भारत के लिए 23 टेस्ट और 65 वनडे मैच खेले थे और वह इस पांच सदस्यीय टीम के सबसे अनुभवी प्लेयर हैं. चेतन शर्मा ने टेस्ट में 61, जबकि वनडे इंटरनेशनल में 67 विकेट चटकाए. साल 1987 के वर्ल्ड कप में चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यादगार हैट्रिक ली थी, जो आज भी फैन्स के जेहन में है.
(2) शिव सुंदर दास: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिव सुंदर दास ने 23 टेस्ट और चार वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया था. टेस्ट मैचों में शिव सुंदर दास ने 34.89 की औसत से 1326 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 9 अर्धशतक शामिल रहे. हालांकि वनडे इंटरनेशनल में शिवसुंदर महज 13 की औसत 39 रन ही बना पाए. शिव सुंदर दास भारतीय महिला टीम के बैटिंग कोच रह चुके हैं.
(3) सुब्रतो बनर्जी: पटना में पैदा हुए सुब्रतो बनर्जी ने साल 1991 में भारतीय टीम में जगह बनाई और वह अगले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से टेस्ट डेब्यू करने में सफल रहे. सुब्रतो ने भारत के लिए एक टेस्ट और छह वनडे मैच खेले थे. मीडियम पेस बॉलर सुब्रतो बनर्जी ने इस दौरान टेस्ट में तीन और वनडे इंटरनेशनल में पांच विकेट हासिल किए.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












