
Team India Head Coach Update: राहुल द्रविड़ ही रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच, सपोर्ट स्टाफ का कॉन्ट्रैक्ट भी बढ़ा
AajTak
हाल ही में आईसीसी क्रिकेट कप 2023 के बाद राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था. इसकी अवधि समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के साथ चर्चा की थी. जिसके बाद सर्वसम्मति से राहुल द्रविड़ ने कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की.
Rahul Dravid remain Team India Head Coach: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के हेड कोच पर चल रहे सस्पेंस को खत्म कर दिया. वर्ल्ड कप 2023 तक टीम इंडिया को कोचिंग दे रहे राहुल द्रविड़ ही आगे भी हेड कोच रहेंगे. वहीं द्रविड के साथ टीम इंडिया के सहयोगी स्टाफ (सीनियर पुरुष) के लिए कॉन्ट्रैक्ट का विस्तार किया गया है.
हाल ही में आईसीसी क्रिकेट कप 2023 के बाद राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था. इसकी अवधि समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के साथ चर्चा की थी. जिसके बाद सर्वसम्मति से राहुल द्रविड़ ने कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की. इस दौरान बीसीसीआई ने द्रविड़ राहुल द्रविड़ की तारीफ की. वहीं बोर्ड ने एनसीए के प्रमुख और स्टैंड-इन हेड कोच के रूप वीवीएस लक्ष्मण की भी तारीफ की. बीसीसीआई के अध्यक्ष श्री रोजर बिन्नी ने कहा, " राहुल द्रविड़ की दूरदर्शिता और दृढ़ प्रयास टीम इंडिया की सफलता में महत्वपूर्ण स्तंभ रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में, राहुल द्रविड़ न केवल चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए बल्कि उनमें आगे बढ़ने के लिए भी उनकी सराहना की जाती है." बिन्नी ने आगे कहा- भारतीय टीम का प्रदर्शन उनके रणनीतिक मार्गदर्शन का प्रमाण है. मुझे खुशी है कि उन्होंने हेड कोच बने रहने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. हेड कोच की जिम्मेदारी संभालने पर क्या बोले राहुल द्रविड़
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का बयान भी आया. द्रविड़ ने कहा: "टीम इंडिया के साथ पिछले दो साल पूरी तरह से यादगार रहे हैं. हमने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. और इस दौरान टीम के अंदर समर्थन और सौहार्द रहा है. हमने ड्रेसिंग रूम में जो कल्चर स्थापित किया है, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है. हमारी टीम के पास जो स्किल्स और टैलें है, वह अभूतपूर्व है."

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












