
Tata Harrier EV: बेस वेरिएंट में भी कमाल के फीचर्स! जानें हैरियर इलेक्ट्रिक के एंट्री लेवल मॉडल में क्या मिलेगा?
AajTak
Tata Harrier EV: नई टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक कुल 3 वैरिएंट - एडवेंचर, फियरलेस और एम्पॉवर्ड में उपलब्ध होगी. फिलहाल कंपनी ने केवल एडवेंचर वेरिएंट की ही कीमतों का ऐलान किया है. तो आइये जानें इसके बेस वेरिएंट में कौन से फीचर्स मिलेंगे.
Tata Harrier EV Base Variant Explained: इस सप्ताह की शुरुआत में टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Harrier EV को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. आकर्षक लुक, स्मार्ट फीचर्स और पावरफुल बैटरी-पैक से लैस हैरियर ईवी की शुरुआती कीमत 21.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. हालांकि अभी कंपनी ने इस एसयूवी के सभी वेरिएंट की कीमतों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कंपनी 2 जुलाई से इसकी बुकिंग शुरू करने वाली है.
नई टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक कुल 3 वैरिएंट - एडवेंचर, फियरलेस और एम्पॉवर्ड में उपलब्ध होगी. फिलहाल कंपनी ने केवल एडवेंचर वेरिएंट की ही कीमतों का ऐलान किया है. आइए अब एंट्री-लेवल एडवेंचर वैरिएंट में दिए जाने वाले फीचर्स पर करीब से नज़र डालते हैं, जो केवल छोटे 65kWh बैटरी पैक के साथ ही उपलब्ध है.
हैरियर ईवी के बेस वेरिएंट में एयरो इंसर्ट के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील, डुअल-टोन पेंट, एलईडी बाय-प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट, दोनों छोर पर कनेक्टेड लाइट, रूफ रेल, इंटीग्रेटेड साइड स्टेप, रियर वाइपर और वॉशर, पडल लैंप और शार्क-फिन एंटीना जैसे फीचर दिए गए हैं.
साइड से, इसमें छोटे 18-इंच के अलॉय व्हील्स हैं, जिनमें एयरोडायनामिक कवर दिया गया है. साथ ही केबिन में एंट्री और एक्जिट के लिए दरवाजों के नीचे इंटिग्रेटेड साइडस्टेप्स दिए गए हैं. अन्य फीचर्स में रूफ रेल्स, पैडल लैंप और ऑटो फोल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर शामिल हैं.
हैरियर के पिछले हिस्से को प्रीमियम टच देने के लिए इसमें कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स, रियर वाइपर और वॉशर और शार्क फिन एंटीना दिया गया है. जो टॉप-स्पेक वेरिएंट पर देखे गए लोगों के समान है. हालांकि टाटा मोटर्स ने अभी तक वेरिएंट के हिसाब से कलर ऑप्शन का खुलासा नहीं किया है. लेकिन माजा जा रहा है कि एंट्री-लेवल ट्रिम से ही डुअल-टोन एक्सटीरियर थीम मिलेगा.
इंटीरियर की बात करें तो इसमें हैरियर ईवी लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री और डुअल-टोन लेदरेट-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील के साथ आती है. उम्मीद है कि यह एसयूवी अपने बेस वेरिएंट में भी अपमार्केट फील देगी. इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8-वे ड्राइवर और 4-वे फ्रंट पैसेंजर सीट एडजस्टमेंट, रियर एसी वेंट, टेरेन मोड, ड्राइव मोड, ड्रिफ्ट मोड, क्रूज़ कंट्रोल, डुअल 10.25-इंच स्क्रीन (एक् इंफोटेंमेंट के लिए और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए) दिए जा रहे हैं.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









