
T20 WC के लिए ICC ने किया अंपायर्स का ऐलान, सिर्फ एक भारतीय शामिल
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने अंपायर्स की टीम का ऐलान कर दिया है. कुल 16 अंपायर्स में से एक ही भारतीय अंपायर को जगह मिली है.
टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं, आईपीएल के तुरंत बाद सभी टीमें इस महायुद्ध में कूदेंगी. वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) भी तैयारियों में जुटा हुआ है और गुरुवार को वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले सभी अंपायरों की लिस्ट जारी की गई. इस लिस्ट में सिर्फ एक ही भारतीय अंपायर का नाम शामिल है. सिर्फ नितिन मेनन ही इकलौते भारतीय अंपायर हैं, जो इस टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान अंपायरिंग करेंगे. आपको बता दें कि नितिन मेनन पिछले कुछ वक्त में अंपायरिंग की दुनिया में बड़े नाम बने हैं, भारत-इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज़ के दौरान उन्होंने कई शानदार फैसले लिए थे. सोशल मीडिया पर भी क्रिकेट फैंस ने नितिन मेनन की काफी तारीफ की थी. 🚨 The ICC Men's #T20WorldCup 2021 app is out! 📱 To #LiveTheGame, download now for personalised notifications, the best match clips, highlights and much more!https://t.co/0P2HKv0CTQ

तीसरे टी20I से शुभमन गिल के लिए तीन मैचों का निर्णायक ऑडिशन शुरू हो गया है. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह खतरे में है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान होने के कारण राहत मिल सकती है. टीम मैनेजमेंट की रणनीतिक चूकों, कुलदीप यादव की संभावित अनदेखी और संजू सैमसन की वापसी की चर्चा के बीच धर्मशाला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम बन गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट बिक्री पोस्टर में पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा को शामिल न किए जाने पर PCB ने ICC से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. बोर्ड का कहना है कि पाकिस्तान जैसी बड़ी क्रिकेट टीम के कप्तान को वैश्विक टूर्नामेंट के प्रचार में जगह मिलनी चाहिए. PCB को उम्मीद है कि ICC इस चूक को जल्द सुधारेगा.

अंडर 19 एशिया कप के ओपनर में भारत ने UAE को 234 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंदों पर 171 रन जड़कर मैच का रुख बदल दिया और टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 433 रन बनाए. UAE की टीम कभी मुकाबले में नहीं दिखी और सूरी के नाबाद 78 के बावजूद 199/7 तक ही सिमट गई. हालांकि वो एक 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने से बच गया.

WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन टेस्ट में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर WTC पॉइंट टेबल में छलांग लगाई और तीसरे स्थान पर पहुंच गया. इसके कारण भारत एक पायदान नीचे खिसककर छठे नंबर पर आ गया. इंग्लैंड की वापसी होने पर भारत सातवें स्थान तक गिर सकता है. न्यूजीलैंड की जीत से उनकी WTC फाइनल की उम्मीदें भी मजबूत हुई हैं.









