
11 छक्के, 9 चौके और 145 रन... कौन हैं सलिल अरोड़ा, जिन्होंने IPL नीलामी से पहले SMAT में उड़ाया गर्दा
AajTak
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2025-26) में पंजाब के सलिल अरोड़ा ने गजब की धुआंधार पारी खेली. सलिल अरोड़ा की यह पारी तब आई है, जब IPL की नीलामी 16 दिसंबर को होनी है. उनका बेस प्राइज काफी कम है, ऐसे में उनको बड़ी कीमत मिल सकती है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के सलिल अरोड़ा (Salil Arora) ने 45 गेंदों में नाबाद 145 रनों की जोरदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 9 चौके जमाए. उनके शतक की बदौलत पंजाब ने झारखंड के खिलाफ पुणे में मौजूद डीवाई पाटिल एकेडमी, अम्बी में में निर्धारित 20 ओवरों में 235/6 रनों का स्कोर खड़ा किया.
हालांकि खास बात यह रही कि इस स्कोर को झारखंड ने चेज भी कर दिया, पर सलिल अरोड़ा IPL के मिनी ऑक्शन से पहले फोकस में आ गए हैं.
7 नवंबर 2002 को पंजाब के अमृतर में जन्मे सलिल अरोड़ा का कोई खास अनुभव नहीं है. उनका टी20 और फर्स्ट क्लास डेब्यू साल 2024 में हुआ था, वह विकेटकीपिंग भी करते हैं. लेकिन झारखंड के खिलाफ इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान प्रभसिमरन सिंह कीपिंग कर रहे थे, ऐसे में वो बतौर खिलाड़ी खेले. इस मुकाबले में पंंजाब के लिए अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के लिए बिजी होने के कारण नहीं खेल रहे थे, ऐसे में सलिल ने उनकी कमी नहीं खलने दी.
अब तक (12 दिसंबर 2026 तक) सलिल अरोड़ा 9 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, इसमें उनके नाम 41.63 के एवरेज से 458 रन हैं. वहीं वो 1 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. इस मैच से पहले तक उनके नाम 6 टी20 मुकाबलों में 142 रन थे. लेकिन इस पारी से अब सलिल अरोड़ा निश्चित तौर पर आईपीएल के मिनी ऑक्शन में सभी टीमों के रडार पर रहेंगे.
सलिल अरोड़ा का IPL में बेस प्राइज कितना सलिल ने खुद को विकेटकीपर कैटगरी में IPL ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड करवाया है. वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. खास बात यह है कि उनका बेस प्राइज महज 30 लाख रुपए है, ऐसे में 16 दिसंबर को आईपीएल नीलामी वाले दिन उन पर खूब पैसा बरस सकता है.
Absolute carnage! 💥 Salil Arora, take a bow! 🙌#SMAT pic.twitter.com/Iuua83U2YQ

अंडर 19 एशिया कप के ओपनर में भारत ने UAE को 234 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंदों पर 171 रन जड़कर मैच का रुख बदल दिया और टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 433 रन बनाए. UAE की टीम कभी मुकाबले में नहीं दिखी और सूरी के नाबाद 78 के बावजूद 199/7 तक ही सिमट गई. हालांकि वो एक 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने से बच गया.

WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन टेस्ट में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर WTC पॉइंट टेबल में छलांग लगाई और तीसरे स्थान पर पहुंच गया. इसके कारण भारत एक पायदान नीचे खिसककर छठे नंबर पर आ गया. इंग्लैंड की वापसी होने पर भारत सातवें स्थान तक गिर सकता है. न्यूजीलैंड की जीत से उनकी WTC फाइनल की उम्मीदें भी मजबूत हुई हैं.











