
जसप्रीत बुमराह को क्या हुआ? टी20 सीरीज के बीच अचानक घर लौटे, अक्षर पटेल भी धर्मशाला मैच से रहे बाहर
AajTak
अक्षर पटेल बीमार होने के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच का हिस्सा नहीं बन सके. दूसरी ओर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी सेलेक्शन के लिए अनुपलब्ध थे. बुमराह और अक्षर का प्रदर्शन दूसरे टी20 मैच में कुछ खास नहीं रहा था.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर (रविवार) को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित हुआ है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. यानी साउथ अफ्रीकी टीम को पहले बॉलिंग करनी पड़ी.
टी20 सीरीज के बीच ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल बीमार होने के कारण तीसरे टी20 मैच में सेलेक्शन के लिए अनुपलब्ध थे. जबकि तेज गेंदबाजा जसप्रीत बुमराह भी टी20 सीरीज के बीच ही अपने घर लौट गए हैं. इसके चलते बुमराह भी इस मैच का हिस्सा नहीं बने. बुमराह चोटिल नहीं है और वो निजी कारणों से घर लौटे हैं. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने इसे लेकर अपडेट दिया.
बीसीसीआई की ओर से कहा गया, 'अक्षर पटेल बीमार होने के कारण तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे. जसप्रीत बुमराह व्यक्तिगत कारणों से घर वापस चले गए हैं और इस मैच में नहीं खेल पाए. बाकी मैचों के लिए उनके टीम में शामिल होने के बारे में जानकारी समय आने पर दी जाएगी.'
जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुल्लांपुर टी20 मैच में अच्छा नहीं रहा था. बूम बूम बुमराह ने 4 ओवरों में 45 रन खर्च किए थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. दूसरी ओर अक्षर पटेल ने 100 की स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए थे. साथ ही 3 ओवरों में 27 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया था.
तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रीज़ा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्किया, लुंगी एनगिडी और ओटनील बार्टमैन
तीसरे टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती.

तीसरे टी20I से शुभमन गिल के लिए तीन मैचों का निर्णायक ऑडिशन शुरू हो गया है. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह खतरे में है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान होने के कारण राहत मिल सकती है. टीम मैनेजमेंट की रणनीतिक चूकों, कुलदीप यादव की संभावित अनदेखी और संजू सैमसन की वापसी की चर्चा के बीच धर्मशाला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम बन गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट बिक्री पोस्टर में पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा को शामिल न किए जाने पर PCB ने ICC से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. बोर्ड का कहना है कि पाकिस्तान जैसी बड़ी क्रिकेट टीम के कप्तान को वैश्विक टूर्नामेंट के प्रचार में जगह मिलनी चाहिए. PCB को उम्मीद है कि ICC इस चूक को जल्द सुधारेगा.

अंडर 19 एशिया कप के ओपनर में भारत ने UAE को 234 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंदों पर 171 रन जड़कर मैच का रुख बदल दिया और टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 433 रन बनाए. UAE की टीम कभी मुकाबले में नहीं दिखी और सूरी के नाबाद 78 के बावजूद 199/7 तक ही सिमट गई. हालांकि वो एक 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने से बच गया.

WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन टेस्ट में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर WTC पॉइंट टेबल में छलांग लगाई और तीसरे स्थान पर पहुंच गया. इसके कारण भारत एक पायदान नीचे खिसककर छठे नंबर पर आ गया. इंग्लैंड की वापसी होने पर भारत सातवें स्थान तक गिर सकता है. न्यूजीलैंड की जीत से उनकी WTC फाइनल की उम्मीदें भी मजबूत हुई हैं.









