
विराट कोहली का 9 साल पुराना रिकॉर्ड खतरे में, धर्मशाला में इतिहास रचेंगे अभिषेक शर्मा
AajTak
अभिषेक शर्मा टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड से सिर्फ 87 रन दूर हैं. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20I सीरीज़ में उनका प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है, लेकिन उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी भारत के लिए बड़ा मैच-विनिंग फैक्टर बनी हुई है.
अभिषेक शर्मा टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए हैं. कोहली ने यह कीर्तिमान 2016 में बनाया था, जब उन्होंने 31 मैचों में 89.66 की औसत से 1,614 रन बनाए थे. उस दौरान उनके नाम चार शतक और 14 अर्धशतक दर्ज थे. अब अभिषेक शर्मा इस रिकॉर्ड को पार करने से सिर्फ 87 रन दूर हैं.
अभिषेक के नाम इतने रन
इस साल अभिषेक शर्मा ने 39 टी20 मैचों में 41.43 की औसत से 1,533 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं. बाएं हाथ के यह बल्लेबाज़ अगली बार रविवार, 14 दिसंबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम में मैदान पर उतरेंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: मुल्लांपुर टी20 में हुई रिकॉर्ड्स की बरसात, अभिषेक शर्मा भी रच गए खास कीर्तिमान
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चल रही टी20I सीरीज़ में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन अब तक शानदार झलक और अस्थिरता का मिश्रण रहा है. कटक में खेले गए पहले टी20I में वह सस्ते में आउट हो गए थे, लेकिन भारत ने फिर भी छह विकेट पर 175 रन बनाए और मुकाबला 101 रन से आसानी से जीत लिया.
न्यू चंडीगढ़ में हुए दूसरे टी20I में भी अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की, लेकिन वह सिर्फ 8 गेंदों में 17 रन ही बना सके. इस छोटी पारी में उन्होंने दो छक्के लगाए, जिनमें से एक छक्का उन्हें एक कैलेंडर वर्ष में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 से अधिक छक्के लगाने वाले चुनिंदा भारतीय पावर हिटर्स की सूची में ले गया.

अंडर 19 एशिया कप के ओपनर में भारत ने UAE को 234 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंदों पर 171 रन जड़कर मैच का रुख बदल दिया और टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 433 रन बनाए. UAE की टीम कभी मुकाबले में नहीं दिखी और सूरी के नाबाद 78 के बावजूद 199/7 तक ही सिमट गई. हालांकि वो एक 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने से बच गया.

WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन टेस्ट में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर WTC पॉइंट टेबल में छलांग लगाई और तीसरे स्थान पर पहुंच गया. इसके कारण भारत एक पायदान नीचे खिसककर छठे नंबर पर आ गया. इंग्लैंड की वापसी होने पर भारत सातवें स्थान तक गिर सकता है. न्यूजीलैंड की जीत से उनकी WTC फाइनल की उम्मीदें भी मजबूत हुई हैं.











