
WPL में धमाका करने आ रही इंग्लैंड की हसीन पेसर, खूबसूरती में मॉडल-हीरोइन भी फेल
AajTak
WPL ऑक्शन में इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल को RCB ने 90 लाख में खरीदकर बड़ी चर्चा छेड़ दी. उनकी स्विंग और स्पीड जितनी चर्चित है, उतनी ही उनकी शालीन खूबसूरती और ग्लैमरस पर्सनैलिटी ने फैन्स को आकर्षित किया है. बचपन की फुटबॉलर बेल अब RCB की पेस अटैक की नई ताकत बनकर उभर रही हैं.

अंडर 19 एशिया कप के ओपनर में भारत ने UAE को 234 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंदों पर 171 रन जड़कर मैच का रुख बदल दिया और टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 433 रन बनाए. UAE की टीम कभी मुकाबले में नहीं दिखी और सूरी के नाबाद 78 के बावजूद 199/7 तक ही सिमट गई. हालांकि वो एक 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने से बच गया.

WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन टेस्ट में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर WTC पॉइंट टेबल में छलांग लगाई और तीसरे स्थान पर पहुंच गया. इसके कारण भारत एक पायदान नीचे खिसककर छठे नंबर पर आ गया. इंग्लैंड की वापसी होने पर भारत सातवें स्थान तक गिर सकता है. न्यूजीलैंड की जीत से उनकी WTC फाइनल की उम्मीदें भी मजबूत हुई हैं.











