
IND vs SA: क्यों बदला जा रहा प्लेयर्स का बैटिंग ऑर्डर? तिलक वर्मा ने बताई वजह
AajTak
तिलक वर्मा ने स्पष्ट किया कि टी20I में भारतीय टीम ने ओपनर्स को छोड़कर सभी बल्लेबाजों के लिए लचीला बल्लेबाजी क्रम अपनाया है. उन्होंने अक्षर पटेल को ऊपर भेजने के फैसले और कोच गौतम गंभीर की रणनीति का समर्थन करते हुए कहा कि टीम हित सर्वोपरि है और सभी खिलाड़ी किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं.
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच धर्मसाला में होने वाले तीसरे टी20 मैच से पहले तिलक वर्मा ने कहा है कि भारतीय टीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में परिस्थितियों के मुताबिक ढलने के लिए लचीला बल्लेबाजी दृष्टिकोण अपनाया है. 11 दिसंबर को भारत ने अक्षर पटेल को नंबर तीन पर प्रमोट किया था, लेकिन वह एक रन प्रति गेंद की दर से 21 रन ही बना सके. मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत को 51 रन से हार का सामना करना पड़ा, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की सीरीज़ 1–1 से बराबर कर ली.
214 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 19.1 ओवर में 162 रन पर सिमट गई. इसके बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर की आलोचना हुई कि उन्होंने अनावश्यक बदलावों के जरिए बल्लेबाजी क्रम में छेड़छाड़ की.
भारत अब रविवार को धर्मशाला में खेले जाने वाले तीसरे टी20I में बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगा. गुरुवार को हार के बावजूद 34 गेंदों में 62 रन की पारी खेलने वाले तिलक वर्मा ने गंभीर के फैसलों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि ओपनर्स को छोड़कर, खुद उनके सहित बाकी सभी बल्लेबाज किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: 'अनुशासन' में अर्शदीप का ब्रेक फेल, गिल का बल्ला गुल, सूर्या अस्त... हार के लिए गंभीर क्या अकेले दोषी?
तिलक ने किया गंभीर का समर्थन
प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में तिलक ने कहा, 'ओपनर्स के अलावा हर कोई फ्लेक्सिबल है. मैं नंबर 3, 4, 5 या 6 जहां भी टीम चाहे बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं. सभी जानते हैं कि बल्लेबाजी क्रम लचीला है.'

अंडर 19 एशिया कप के ओपनर में भारत ने UAE को 234 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंदों पर 171 रन जड़कर मैच का रुख बदल दिया और टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 433 रन बनाए. UAE की टीम कभी मुकाबले में नहीं दिखी और सूरी के नाबाद 78 के बावजूद 199/7 तक ही सिमट गई. हालांकि वो एक 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने से बच गया.

WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन टेस्ट में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर WTC पॉइंट टेबल में छलांग लगाई और तीसरे स्थान पर पहुंच गया. इसके कारण भारत एक पायदान नीचे खिसककर छठे नंबर पर आ गया. इंग्लैंड की वापसी होने पर भारत सातवें स्थान तक गिर सकता है. न्यूजीलैंड की जीत से उनकी WTC फाइनल की उम्मीदें भी मजबूत हुई हैं.











