
T20 वर्ल्ड कप के इस खास पोस्टर में पाकिस्तान को नहीं मिली जगह, ICC से की शिकायत
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट बिक्री पोस्टर में पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा को शामिल न किए जाने पर PCB ने ICC से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. बोर्ड का कहना है कि पाकिस्तान जैसी बड़ी क्रिकेट टीम के कप्तान को वैश्विक टूर्नामेंट के प्रचार में जगह मिलनी चाहिए. PCB को उम्मीद है कि ICC इस चूक को जल्द सुधारेगा.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट बिक्री से जुड़े प्रचार पोस्टर को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के समक्ष औपचारिक रूप से अपनी नाराज़गी दर्ज कराई है. इस पोस्टर में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा की तस्वीर शामिल नहीं किए जाने पर PCB ने आपत्ति जताई है और इसे वैश्विक टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व से जुड़ा अहम मुद्दा बताया है.
पाकिस्तानी कप्तान को नहीं मिली जगह
PCB के एक विश्वसनीय सूत्र के अनुसार, ICC द्वारा जारी किए गए इस प्रमोशनल पोस्टर में केवल पांच टीमों के कप्तानों को जगह दी गई थी. सूर्यकुमार यादव (भारत), एडेन मार्करम (दक्षिण अफ्रीका), मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया), दसुन शनाका (श्रीलंका) और हैरी ब्रूक (इंग्लैंड). सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान जैसी प्रमुख क्रिकेट टीम के कप्तान को भी अन्य देशों के बराबर सम्मान और पहचान मिलनी चाहिए थी.
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टिकटों की ब्रिकी शुरू... कहां-कैसे बुक कर पाएंगे? जान लें प्रोसेस
PCB के एक सूत्र ने यह भी खुलासा किया कि एशिया कप के दौरान भी इसी तरह की स्थिति सामने आई थी. उस समय ब्रॉडकास्टर्स ने पाकिस्तान के कप्तान को शामिल किए बिना ही प्रचार अभियान शुरू कर दिया था, जिसे बाद में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के हस्तक्षेप के बाद सुधारा गया.

अंडर 19 एशिया कप के ओपनर में भारत ने UAE को 234 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंदों पर 171 रन जड़कर मैच का रुख बदल दिया और टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 433 रन बनाए. UAE की टीम कभी मुकाबले में नहीं दिखी और सूरी के नाबाद 78 के बावजूद 199/7 तक ही सिमट गई. हालांकि वो एक 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने से बच गया.

WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन टेस्ट में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर WTC पॉइंट टेबल में छलांग लगाई और तीसरे स्थान पर पहुंच गया. इसके कारण भारत एक पायदान नीचे खिसककर छठे नंबर पर आ गया. इंग्लैंड की वापसी होने पर भारत सातवें स्थान तक गिर सकता है. न्यूजीलैंड की जीत से उनकी WTC फाइनल की उम्मीदें भी मजबूत हुई हैं.











