
टीम इंडिया WTC में फिसली! न्यूजीलैंड की जीत ने बढ़ाई मुश्किलें, एशेज में इंग्लैंड की जीत से बढ़ेगा और संकट
AajTak
WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन टेस्ट में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर WTC पॉइंट टेबल में छलांग लगाई और तीसरे स्थान पर पहुंच गया. इसके कारण भारत एक पायदान नीचे खिसककर छठे नंबर पर आ गया. इंग्लैंड की वापसी होने पर भारत सातवें स्थान तक गिर सकता है. न्यूजीलैंड की जीत से उनकी WTC फाइनल की उम्मीदें भी मजबूत हुई हैं.
Team India WTC Points Table 2025-27: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में टीम इंडिया की स्थिति और खराब हो गई है, यानी सीधे शब्दों में कहें तो टीम और नीचे चली गई है. न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को वेलिंग्टन टेस्ट में 9 विकेट से हराया और इसके साथ ही वह तीसरे स्थान पर पहुंच गया. इस जीत का सीधा असर भारत की रैंकिंग पर पड़ा और टीम इंडिया एक स्थान फिसलकर छठे नंबर पर आ गई.
पहले दो WTC सीजन में रनर्स-अप रहने वाली भारत की टीम पिछले महीने साउथ अफ्रीका से 0-2 की हार के बाद पहले ही पांचवें नंबर पर चली गई थी. लेकिन अब न्यूजीलैंड की बड़ी जीत ने टेबल में फेरबदल कर दिया है.
ऑस्ट्रेलिया अभी भी 100 प्रतिशत अंक के साथ टॉप पर है. साउथ अफ्रीका 75 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. श्रीलंका और पाकिस्तान चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड ने अब तक 66.67 प्रतिशत अंक जुटाए हैं, जबकि भारत का विन-लॉस प्रतिशत 48.15 है.
भारत की स्थिति और खराब हो सकती है. अगर इंग्लैंड एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करता है तो भारत सातवें नंबर पर भी जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया फिलहाल सीरीज में 2-0 से आगे है. भारत का अगला टेस्ट असाइनमेंट अगले साल अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ होगा.
The BLACKCAPS get the result here in Wellington 🙌 The third and final Tegel Test v the West Indies starts in Tauranga on the 18th of December, see you there!#NZvWIN | 📸 @PhotosportNZ pic.twitter.com/8b7EtM6Dvm
वहीं न्यूजीलैंड की जीत ने उन्हें WTC फाइनल में दूसरी बार जगह बनाने की उम्मीदें भी मजबूत कर दी हैं. तीसरे दिन जैकब डफी ने 5 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में सिर्फ 128 रन पर रोक दिया. केवल 56 रन के छोटे से टारगेट को न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉन्वे (28*) और केन विलियमसन (16*) की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया.

अंडर 19 एशिया कप के ओपनर में भारत ने UAE को 234 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंदों पर 171 रन जड़कर मैच का रुख बदल दिया और टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 433 रन बनाए. UAE की टीम कभी मुकाबले में नहीं दिखी और सूरी के नाबाद 78 के बावजूद 199/7 तक ही सिमट गई. हालांकि वो एक 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने से बच गया.

WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन टेस्ट में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर WTC पॉइंट टेबल में छलांग लगाई और तीसरे स्थान पर पहुंच गया. इसके कारण भारत एक पायदान नीचे खिसककर छठे नंबर पर आ गया. इंग्लैंड की वापसी होने पर भारत सातवें स्थान तक गिर सकता है. न्यूजीलैंड की जीत से उनकी WTC फाइनल की उम्मीदें भी मजबूत हुई हैं.











