
U19 Asia Cup LIVE: वैभव सूर्यवंशी ने काटा बवंडर, यूएई के खिलाफ जड़ा तूफानी अर्धशतक
AajTak
अंडर 19 एशिया कप में भारत का शुरुआती मुकाबला यूएई से है. इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. कप्तान आयुष म्हा्त्रे ने निराश किया और सिर्फ 4 रन बना सके.
Vaibhav Suryavanshi Match Live: एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का शुरुआती मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेला है. इस मुकाबले में यूएई के कप्तान यायिन राय ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. मुकाबले में सबकी निगाहें वैभव सूर्यवंशी पर हैं.
वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से धमाल मचाया है. वैभव ने क्रीज पर नजरें जमाने के बाद बड़े शॉट्स खेले हैं. वैभव ने 50 से ज्यादा रन बना लिए हैं. वैभव ने 4 चौके और चार छक्के की मदद से 30 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. भारतीय टीम का स्कोर 80 रनों के पार पहुंच चुका है और उसका 1 विकेट गिरा है.
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इसके पहले एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट 2025 में बल्ले से गजब का प्रदर्शन किया था. यूएई के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों पर 144 रन ठोककर सबको हैरान कर दिया था. उस पूरी सीरीज में वैभव का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 4 मैचों में 239 रन बनाए.
संयुक्त अरब अमीरात की प्लेइंग XI: यायिन राय (कप्तान), अयान मिस्बाह, अहमद खुदादाद, शालोम डिसूजा, पृथ्वी मधु, नूरुल्लाह अयोबी, सालेह अमीन (विकेटकीपर), उदीश सूरी, अली असगर शम्स, युग शर्मा, मुहम्मद रेयान खान
भारत की प्लेइंग XI: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल और कनिष्क चौहान.
एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप की शुरुआत 12 दिसंबर को हुई है. वहीं टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 21 दिसंबर को होना है. आयुष म्हात्रे इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं विहान मल्होत्रा टीम के उप-कप्तान हैं. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 14 सितंबर को होनी है, जिसपर फैन्स की निगाहें हैं.

अंडर 19 एशिया कप के ओपनर में भारत ने UAE को 234 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंदों पर 171 रन जड़कर मैच का रुख बदल दिया और टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 433 रन बनाए. UAE की टीम कभी मुकाबले में नहीं दिखी और सूरी के नाबाद 78 के बावजूद 199/7 तक ही सिमट गई. हालांकि वो एक 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने से बच गया.

WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन टेस्ट में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर WTC पॉइंट टेबल में छलांग लगाई और तीसरे स्थान पर पहुंच गया. इसके कारण भारत एक पायदान नीचे खिसककर छठे नंबर पर आ गया. इंग्लैंड की वापसी होने पर भारत सातवें स्थान तक गिर सकता है. न्यूजीलैंड की जीत से उनकी WTC फाइनल की उम्मीदें भी मजबूत हुई हैं.











