
95 गेंद 171 रन और छक्के ही छक्के... वैभव सूर्यवंशी की रिकॉर्डधारी पारी से UAE का दम निकला, पर बच गया ये कीर्तिमान
AajTak
अंडर 19 एशिया कप के ओपनर में भारत ने UAE को 234 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंदों पर 171 रन जड़कर मैच का रुख बदल दिया और टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 433 रन बनाए. UAE की टीम कभी मुकाबले में नहीं दिखी और सूरी के नाबाद 78 के बावजूद 199/7 तक ही सिमट गई. हालांकि वो एक 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने से बच गया.
दुबई में शुक्रवार U19 एशिया कप का पहला मैच टीम इंडिया के नाम रहा. बिहार के समस्तीपुर के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जो तूफान मचाया, उसने UAE को मैच शुरू होने से पहले ही दबाव में ला दिया. वैभव ने सिर्फ 95 गेंदों में 171 रन ठोक दिए. इसमें 14 लंबी छक्के लगे, जो U19 लेवल पर किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा हैं. सूर्यवंशी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वैभव अपनी पारी से अंबति रायडू का 13 साल पुराना कीर्तिमान टूटने से चूक गए.
उन्हें विहान मल्होत्रा (69) और आरोन जॉर्ज (69) का शानदार साथ मिला. जिससे टीम इंडिया ने 50 ओवर में 433 रन ठोक दिए, जो U19 एशिया कप और भारत के U19 ODI इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. जवाब में UAE की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. उद्दीश सूरी (78*) और पृथ्वी मधु (50) ने कोशिश की, लेकिन टीम 50 ओवर में सिर्फ 199/7 ही पहुंच पाई. इस तरह भारत ने मुकाबला 234 रन से जीत लिया.
For his magnificent 1⃣7⃣1⃣ (95), Vaibhav Sooryavanshi is adjudged the Player of the Match. 🙌 India U19 win the contest against UAE U19 by a massive 234-run margin 👏 Scorecard ▶️ https://t.co/bLxjt3WDXc#MensU19AsiaCup2025 pic.twitter.com/FnHe2SaVSw
अंबाती का रिकॉर्ड टूटने से बचा, जानें वैभव के हालिया कारनामे?वैभव सूर्यवंशी ने शुक्रवार को UAE के खिलाफ U19 एशिया कप के ओपनर में सिर्फ 95 गेंदों में तूफानी 171 रन ठोक दिए. जिससे अंबति रायडू के यूथ वनडे रिकॉर्ड, 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 177* वो महज 6 रन दूर रह गए.
पिछले महीने भी सूर्यवंशी ने बड़ी पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थीं, उन्होंने दोहा में राइजिंग स्टार्स एशिया कप में UAE के खिलाफ 42 गेंदों में 144 रन ठोके थे, जो भारतीय क्रिकेट में पुरुष T20 के तीसरे सबसे तेज शतकों में शामिल है. उन्होंने उस मैच में सिर्फ 32 गेंदों में सेंचुरी बना दी थी, जो पुरुष T20 क्रिकेट इतिहास में छठा सबसे तेज शतक है.
हाल ही में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी कमाल किया और 61 गेंदों में नाबाद 108 बनाकर टूर्नामेंट के सबसे कम उम्र के शतकवीर बन गए.

अंडर 19 एशिया कप के ओपनर में भारत ने UAE को 234 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंदों पर 171 रन जड़कर मैच का रुख बदल दिया और टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 433 रन बनाए. UAE की टीम कभी मुकाबले में नहीं दिखी और सूरी के नाबाद 78 के बावजूद 199/7 तक ही सिमट गई. हालांकि वो एक 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने से बच गया.

WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन टेस्ट में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर WTC पॉइंट टेबल में छलांग लगाई और तीसरे स्थान पर पहुंच गया. इसके कारण भारत एक पायदान नीचे खिसककर छठे नंबर पर आ गया. इंग्लैंड की वापसी होने पर भारत सातवें स्थान तक गिर सकता है. न्यूजीलैंड की जीत से उनकी WTC फाइनल की उम्मीदें भी मजबूत हुई हैं.











