
T20 रैंकिंग में विराट कोहली को फायदा, रोहित भी चढ़े, टॉप-10 में भारत के दो बल्लेबाज
AajTak
विराट कोहली बुधवार को जारी आईसीसी टी20 बल्लेबाजी की ताजा रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से चौथे स्थान पर, जबकि उपकप्तान रोहित शर्मा तीन पायदान के फायदे से 14वें स्थान पर पहुंच गए.
भारतीय कप्तान विराट कोहली बुधवार को जारी आईसीसी टी20 बल्लेबाजी की ताजा रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से चौथे स्थान पर, जबकि उपकप्तान रोहित शर्मा तीन पायदान के फायदे से 14वें स्थान पर पहुंच गए. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीत के लिए अंतिम मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए 52 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए और रोहित के साथ 94 रनों की भागीदारी निभाई थी. वह केएल राहुल से एक स्थान आगे भारत के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी बन गए हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अनुसार रोहित उस मैच में 34 गेंदों में 64 रन की बदौलत साप्ताहिक अपडेट में तीन पायदान के फायदे से 14वें स्थान पर पहुंच गए. यह अपडेट अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की सीरीज और भारत-इंग्लैंड सीरीज के अंतिम दो मैचों के बाद हुआ है.More Related News

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.












