
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने कही अपनी दिल की बात, टी20 में इस क्रम पर करना चाहते हैं बैटिंग
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सूर्यकुमार यादव को भी जगह मिली है लेकिन वह किस पॉजिशन पर बैटिंग करेंगे ये फिलहाल पूरी तरह तय नहीं हुआ है. इस साल सूर्यकुमार यादव के बैटिंग क्रम में कई मौकों पर बदलाव देखने को मिला है. पिछले दिनों सूर्यकुमार यादव को ओपनिंग में भी आजमाया गया था. अब सूर्या ने अपनी पसंदीदा बैटिंग पॉजिशन के बारे में बात की है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इस टीम में सूर्यकुमार यादव को भी जगह मिली है लेकिन वह किस पॉजिशन पर बैटिंग करेंगे ये फिलहाल पूरी तरह तय नहीं हुआ है. इस साल सूर्यकुमार यादव के बैटिंग क्रम में कई मौकों पर बदलाव देखने को मिला है. पिछले दिनों सूर्यकुमार यादव को ओपनिंग में भी आजमाया गया था.
अब सूर्यकुमार यादव ने अपनी पसंदीदा बैटिंग पॉजिशन के बारे में बात की है. सूर्या ने कहा कि उन्हें हर स्थिति में बल्लेबाजी करना पसंद है चाहे वह पहल-दूसरा या तीसरा क्रम हो, लेकिन नंबर-4 का स्थान उनके लिए सबसे अच्छा है. इसके अलावा सूर्या का मानना है कि टी20 क्रिकेट में मिडिल ओवर्स काफी मायने रखता है.
चौथे नंबर पर बैटिंग करना शानदार: सूर्या
एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मुझे हर स्थिति में बल्लेबाजी करना पसंद है, लेकिन नंबर-4 मेरे लिए एक अच्छी स्थिति है. जिस स्थिति में मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं वह मुझे खेल को नियंत्रित करने की अनुमति देता है. जब मैं सात से 15 ओवर के बीच बल्लेबाजी करता हूं तो मुझे सबसे ज्यादा मजा आता है. मैं उस स्टेड में सकारात्मक रहने की कोशिश करता हूं.'
मिडिल ओवर्स में ज्यादा जोखिम नहीं लेता: सूर्या
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने यह भी महसूस किया कि टी20 मैच में सबसे महत्वपूर्ण समय आठवें से लेकर 14वें ओवर तक होता है. सूर्या ने कहा, 'मैंने बहुत सारे खेल देखे हैं जहां टीमें पावरप्ले और अंतिम ओवरों में बढ़िया खेला है, लेकिन मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट में सबसे महत्वपूर्ण समय आठवें ओवर से लेकर 14 वें ओवर तक होता है. आपको उस स्टेज में थोड़ा ज्यादा प्रयास करना पड़ता है. मैं बहुत अधिक जोखिम भरे शॉट नहीं खेलने की कोशिश करता हूं.'

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











