
Supreme Court के कई कर्मचारी हुए कोविड-19 से संक्रमित! अब घर से सुनवाई करेंगे जज
Zee News
कोरोना वायरस का कहर सुप्रीम कोर्ट (Coronavirus in Supreme Court) तक पहुंच गया है और कई कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद अब सभी जज आज (सोमवार) से अपने-अपने घरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करेंगे.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण का कहर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक पहुंच गया है और कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद फैसला किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के सभी जज आज (सोमवार) से अपने-अपने घरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करेंगे. Many staff members of the Supreme Court are believed to be infected with hence SC judges today will conduct hearings, from their respective residences: Supreme Court sources All the benches which are scheduled to sit at 10:30 am will sit at 11:30 am and those scheduled to sit at 11 am will sit at 12 noon in Supreme Court, today: Additional Registrar, DEU जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में काम करने वाले 3400 कर्माचरियों में से शनिवार तक कोरोना वायरस (Coronavirus) के 44 पॉजिटिव केस सामने आए थे. सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के मामले आने के बाद कोर्ट रूम समेत पूरे अदालत परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है. इस वजह से आज सभी बेंच निर्धारित समय से एक घंटा देरी से बैठेंगी. — ANI (@ANI)
Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.








