
Sunil Gavaskar IND vs PAK 1987: अहमदाबाद टेस्ट की कहानी... जब सुनील गावस्कर के इस कारनामे से रुक गया था मैच
AajTak
सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. सुनील गावस्कर ने साल 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी. सुनील गावस्कर के बाद कुल 13 बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रनों का आंकड़ा छुआ है.
भारतीय क्रिकेट इतिहास में सात मार्च का दिन काफी खास है. साल 1987 में इसी दिन 'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने दस हजार रन पूरे किए थे. सुनील गावस्कर उस वक्त यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे. सुनील गावस्कर के बाद कुल 13 बल्लेबाजों ने अबतक टेस्ट क्रिकेट में दस हजारों रनों का आंकड़ा छुआ है. लेकिन, जब भी दस हजार रनों की बात होती है तो गावस्कर का नाम सबसे पहले लिया जाता है.
वो यादगार रन जिसके बाद रुका मैच...
सुनील गावस्कर ने ये दस हजार रनों का आंकड़ा पाकिस्तान के खिलाफ अहमदबाद के मोटेरा स्टेडियम (अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम) में छुआ था. उस मुकाबले में टीम इंडिया की पहली पारी में सुनील गावस्कर ने एजाज फाकिह की गेंद पर सिंगल लेकर जैसे ही अपना 58वां रन बनाया, पूरा स्टेडियम खुशियों से सराबोर हो गया. मैच देखने आए दर्शकों का उत्साह तो सातवें आसमान पर पहुंच गया था और वे गावस्कर को बधाई देने बीच मैदान पर आ गए थे. इसके चलते लगभग 20 मिनट तक खेल को रोकना पड़ा था.
क्लिक करें- अक्षर पटेल का रोल क्या? कंगारू जिसके लिए कर रहे थे तैयारी, उसे ही मौका नहीं दे रहे रोहित!
खास बात यह रही कि पाकिस्तानी गेंदबाज एजाज फाकिह ने भी सुनील गावस्कर को शुभकामनाएं दी और उनके साथ मिलकर इस स्पेशल मोमेंट को सेलिब्रेट किया. सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर के 124वें मैच और कुल 212वीं पारी में ये मुकाम हासिल किया. सुनील गावस्कर ने उस पारी में 242 मिनट तक क्रीज पर समय बिताया, कुल 170 गेंदों का सामना किया और 6 चौकों की मदद से 63 रन बनाए.
ड्रॉ पर छूटा था वह ऐतिहासिक मुकाबला

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.












