
Sudhir Chaudhary's Show: कितनी खतरनाक है HellFire मिसाइल, जिससे जवाहिरी को बनाया गया टार्गेट
AajTak
अल जवाहिरी को अमेरिकी ने जिस स्टाइल से मारा है, वो आतंक के खिलाफ उसकी लड़ाई का जांचा परखा मॉडल है. जवाहिरी को मारने के लिए अमेरिका ने Reaper Drone की मदद से Hell Fire मिसाइलें दागी. इस हमले में पूरा घर तबाह नहीं हुआ. ड्रोन हमले में दो मिसाइलें दागी गई थीं, लेकिन उनका टारगेट बालकनी में खड़ा अल जवाहिरी था. निशाना इतना सटीक था कि बालकनी और उससे जुड़े कमरे में ही तबाही के निशान दिखते हैं. आमतौर पर मिसाइल हमले में पूरी इमारतें गिर जाती हैं, लेकिन HellFire एक खास तरह की मिसाइल है, जिसे टारगेट किलिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. देखें ये रिपोर्ट.

ईरान में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते इरफान सुलतानी को गिरफ्तार किया गया था. 8 जनवरी को गिरफ्तारी के बाद 11 जनवरी को मुकदमे में वह मोहरेबेह दोषी पाए गए. मोहरेबेह का अर्थ है भगवान के खिलाफ युद्ध छेड़ना. इस मुकदमे में उन्हें कोई कानूनी सहायता नहीं मिली और परिवार को केवल 10 मिनट की आखिरी मुलाकात की अनुमति दी गई. इधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान की सरकार को चेतावनी दी है कि अगर वे प्रदर्शनकारियों को फांसी देंगे तो अमेरिका कड़ा कदम उठाएगा.

ऑपरेशन सिंदूर के महज चार दिन बाद 14 मई 2025 को शाम 4:59 बजे पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ अपने संबंधों को रीसेट करने की कोशिश की थी, जिसमें वह काफी हद तक कामयाब भी रहा. पाकिस्तान की इस कोशिश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा पूर्व अमेरिकी राजदूत पॉल डब्ल्यू. जोन्स की ओर से विदेश विभाग को भेजा गया एक खास ईमेल था. इस ईमेल के जरिए पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसीम मुनीर की आगामी वाशिंगटन यात्रा के एजेंडे और रणनीतिक बिंदुओं पर चर्चा की थी.

अमेरिका ने ईरान पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाकर एक बड़ा आर्थिक हमला किया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस नई नीति का असर भारत समेत करीब 147 देशों पर पड़ेगा जो ईरान के साथ व्यापार करते हैं. ईरान तेल और गैस समेत कई उत्पादों का बड़ा निर्यातक है और ओपेक देश भी है. भारत और ईरान के बीच व्यापार पिछले पांच सालों में 84 प्रतिशत तक गिर चुका है. भारत मुख्य रूप से ईरान को बासमती चावल, चाय, चीनी, दवाइयां और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्यात करता है, जबकि ईरान से सूखे मेवे और केमिकल्स आयात करता है.










