
Sri Lanka vs Hong Kong Asia Cup 2025: श्रीलंका की टीम ने जीता टॉस, हॉन्ग कॉन्ग को दिया बल्लेबाजी का न्योता
AajTak
Asia Cup 2025: एशिया कप में श्रीलंका का सामना हॉन्ग कॉन्ग से हो रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. हॉन्ग कॉन्ग की टीम पहले बैटिंग कर रही है. श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराकर बेहतरीन शुरुआत की है. हॉन्ग कॉन्ग लगातार दो मैच हार चुका है और उसकी बल्लेबाज़ी सबसे बड़ी चिंता है.
एशिया कप में शानदार शुरुआत करने वाली श्रीलंका की टीम का मुकाबला आज हॉन्ग कॉन्ग से हो रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. श्रीलंका ने पिछली बार टी20 फॉर्मेट में एशिया कप जीता था. पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका ने हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
वहीं, हॉन्ग कॉन्ग लगातार दो मैच हार चुका है और उसके बल्लेबाज़ मज़बूत विरोधियों के खिलाफ संघर्ष करते दिखे हैं. श्रीलंका जैसी टीम के सामने टिके रहने के लिए बल्लेबाज़ी में बड़ा सुधार ज़रूरी होगा. इस मुकाबले का लाइव स्कोरकार्ड जानने के लिए इस पेज को लगातार रिफ्रेश करते रहें.
श्रीलंका प्लेइंग इलेवनः पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलंका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा
श्रीलंका का फुल स्क्वॉड: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, डुनिथ वेलालगे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्ष्णा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना.
क्लिक करें: एशिया कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल
हॉन्ग कॉन्ग की संभावित प्लेइंग-11: जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमन रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, शाहिद वासिफ, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), ऐजाज खान, आयुष शुक्ला, एहसान खान, अतीक इकबाल

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












