
SRH vs KKR Live Score, IPL 2025: जीत के साथ विदाई लेने के इरादे से उतरेंगी दोनों टीमें, थोड़ी देर में होगा टॉस
AajTak
Sunrises Hyderabad (SRH) vs Kolkata Knight Riders (KKR) Live Score, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 68वां लीग मैच आज सनराजइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें आईपीएल 2025 की प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है.
Sunrises Hyderabad (SRH) vs Kolkata Knight Riders (KKR) Live Score, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 68वां लीग मैच आज सनराजइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें आईपीएल 2025 की प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. लेकिन अपने आखिरी मैच में वो जीत हासिल करने के इरादे से उतरेंगी.
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में इस सीजन में कोलकाता ने अब तक 13 मैच खेले हैं जिसमें उसे 5 में जीत और 6 मैचों में हार मिली. इस टीम के 2 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए थे और 12 अंक के साथ ये टीम 7वें नंबर पर है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने भी इस सीजन में पैट कमिंस की कप्तानी में निराश किया और इस टीम ने भी अब तक खेले 13 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की और 7 मैचों में उसे हार मिली. एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था. इस टीम के अभी 11 अंक हैं और अभी ये टीम अंकतालिका में 8वे नंबर पर है.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन 11- पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवनः अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह, मोइन अली.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












