Simon Harmer: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चला हार्मर का हैमर, पहली बार किसी स्पिनर को मिला टेस्ट मे ये तमगा... डेल स्टेन भी पिछड़े
AajTak
Simon Harmer vs India in Test: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसने भारतीय टीम इंडिया हैरत में पड़ गई. साइमन हार्मर ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिससे अफ्रीकी दिग्गज डेल स्टेन भी पिछड़ गए. वहीं भारत में विदेशी स्पिनर्स की ‘ऑल-टाइम ग्रेट’ परफॉर्मेंस भी दी.
साउथ अफ्रीका के स्टार ऑफ-स्पिनर साइमन हार्मर ने भारत में टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनामा किया है, जो अब तक किसी भी साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने नहीं किया था. गुवाहाटी टेस्ट और पूरी सीरीज में उनका जलवा ऐसा रहा कि भारतीय बल्लेबाज लगातार उनके आगे जूझते नजर आए.
हार्मर ने भारत में अब तक 4 टेस्ट खेले हैं जिनमें उन्होंने 27 विकेट झटके हैं. उनका गेंदबाजी औसत 15.03 और स्ट्राइक-रेट 36.1 है, जो उन्हें भारत में कम से कम 20 विकेट लेने वाले 109 गेंदबाजों में नंबर 1 बनाता है. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 6/37 रहा है. कुल मिलाकर भारत में उन्होंने विदेशी स्पिनर्स की ‘ऑल-टाइम ग्रेट’ परफॉर्मेंस दी. कुल मिलाकर इस सीरीज में साइमन हार्मर का भारतीय टीम पर गेंदबाजी रूपी हैमर (हथौड़ा) चला.
यह भी पढ़ें: ऑलराउंडर का चक्कर, बार-बार बदलाव… रोहित-कोहली रिटायर, साउथ अफ्रीका से सीरीज हार पर दिग्गजों ने गौतम गंभीर को घेरा
यही नहीं, हार्मर भारत में साउथ अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने दिग्गज डेल स्टेन (26 विकेट) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अफ्रीकी गेंदबाज का तमगा अपने नाम कर लिया.
इस सीरीज में उनका प्रदर्शन और भी खास रहा. उन्होंने 17 विकेट लिए, जो भारत में एक टेस्ट सीरीज में किसी भी साउथ अफ्रीकी गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड भी डेल स्टेन के नाम था, जिन्होंने 2008 में 15 विकेट लिए थे.यह भी पढ़ें: 'मेरा फ्यूचर BCCI के हवाले, लेकिन...', साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में 0-2 से करारी हार के बाद बोले गौतम गंभीर
South Africa win the 2nd Test by 408 runs. They also clinch the #INDvSA Test Series by 2-0. Scorecard ▶️ https://t.co/Hu11cnrocG#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/NBSFW4xtxP

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












