
Silver Price: रिकॉडतोड़ चांदी... ₹2 लाख के पार पहुंचा भाव, जानें अब कहां तक जाएगा
AajTak
चांदी ने बुलियन मार्केट में रिकॉर्ड बना दिया है. पहली बार चांदी 2 लाख रुपये के पार पहुंच चुकी है. हालांकि एमसीएक्स पर अभी चांदी 1.62 लाख रुपये के ऊपर है. वहीं गोल्ड भी 1.30 लाख रुपये पहुंच चुका है.
दिवाली और धनतेरस से पहले ही सोना-चांदी के भाव में तगड़ी उछाल देखी जा रही है. भारत में 1 किलो चांदी की कीमत अब 2 लाख रुपये के पार पहुंच चुकी है. यह चांदी का सबसे उच्च स्तर है. वहीं सोने की कीमत भी 1.30 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई. सोने और चांदी के दाम में यह तेजी ग्लोबल अस्थिरता, भू-राजनीतिक तनाव और आपूर्ति की बढ़ती कमी के कारण आई है.
Goodreturn और ब्लूमबर्ग के मुताबिक, हाजिर चांदी कुछ समय के लिए 53.54 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चढ़ी, लेकिन फिर थोड़ी गिरावट आई, क्योंकि शुरुआती संकेत मिले कि भौतिक चांदी पर वैश्विक दबाव स्थिर हो सकता है.
चांदी बना रहा रिकॉर्ड मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में चांदी 1,89,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच चुका है, जबकि चेन्नई और हैदराबाद में यह 2,06,100 रुपये प्रति किलो पर आ चुकी है. यह चांदी का अबतक का रिकॉर्ड स्तर है. चांदी के दाम में यह तेजी लंदन सर्राफा बाजार में कैश की कमी के कारण है, जिससे फिजिकल सिल्वर की मांग बढ़ गई है और स्थानीय बेंचमार्क कीमतें न्यूयॉर्क वायदा से भी अधिक हो गई हैं. साल 2025 में सोना और चांदी ने 58% से 80% तक की तेजी दिखाई है, जो शेयरों और बॉन्ड से कहीं ज्यादा है.
सिल्वर ETF ने दिया शानदार रिटर्न सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) ने शानदार रिटर्न दिया है, जिससे चांदी की '2025 की सबसे समृद्ध धातु' की प्रतिष्ठा और मजबूत हुई है. इस साल सिल्वर ETF ने निवेशकों का पैसा दोगुना से भी ज्यादा कर दिया है. गोल्ड ETF ने करीब 63% और सेंसेक्स व निफ्टी जैसे शेयर इंडेक्स ने 6-7% की मामूली बढ़त दर्ज की है. MCX पर, चांदी का दिसंबर वायदा आखिरी बार ₹1,62,700 प्रति किलोग्राम पर था, जबकि घटती इन्वेंट्री के बीच वैश्विक हाजिर कीमतें प्रीमियम पर कारोबार कर रही हैं.
अब आगे क्या? फिजिकल सिल्वर का मार्केट बेहद तंग बना हुआ है और LBMA सर्टिफाइड चांदी की छड़ों की आपूर्ति में देरी के कारण ETF की कीमतें और भी ज्यादा मांग के दबाव को दिखा रही हैं. एक्सपर्ट इस तेजी को आपूर्ति और मांग के बीच संरचनात्मक असंतुलन को मानते हैं. ऐसी स्थिति के जल्द सुलझने की संभावना नहीं है.
एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि जब तक मूल धातुओं की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि नहीं होती, वैश्विक चांदी की आपूर्ति कम से कम 2028 तक सीमित रहेगी. सिल्वर इंस्टीट्यूट ने 2025 में लगातार पांचवीं वार्षिक वैश्विक कमी का अनुमान लगाया है, जिसमें 118 मिलियन औंस की कमी का अनुमान है. अगले साल कुल मांग में मामूली गिरावट की आशंका के बावजूद, सौर पैनलों, इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) और उन्नत बैटरी प्रौद्योगिकियों में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका के कारण, 2025 में चांदी की औद्योगिक मांग में 3% की और वृद्धि होने का अनुमान है.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.

'रात को हमारे फ्लैट में दो लड़कियां आईं थीं...', लड़कों को भारी पड़ा दोस्तों को बुलाना, बताया किस्सा
बेंगलुरु की हाउसिंग सोसाइटी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर दो बैचलर युवक पर उसके मकान मालिक ने 5000 का जुर्माना सिर्फ इसलिए लगा दिया क्योंकि उसके रूम पर दो लड़कियां रात में रुकी थीं.









